कैंसर ट्रीटमेंट के चलते दीपिका कक्कड़ के झड़ रहे बाल, हिना खान की तरह उठाया ये कदम

Dipika Kakar Health Update: कैंसर ट्रिटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ पर एक ओर मुसीबत आ पड़ी है और उनके बाल झड़ने लगे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया है.

Dipika Kakar Health Update: कैंसर ट्रिटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ पर एक ओर मुसीबत आ पड़ी है और उनके बाल झड़ने लगे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hina Khan-Dipika Kakar

Hina Khan-Dipika Kakar Photograph: (Hina Khan Instagram/Dipika Kakar Youtube)

Dipika Kakar Health Update: टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कुछ महीनों पहले लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और पति शोएब इब्राहिम और परिवार संग समय बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस पर एक ओर मुसीबत आ पड़ी है और उनके बाल झड़ने लगे हैं. ऐसे में दीपिका ने हिना खान (Hina Khan) की तरह बड़ा कदम उठाया है. मालूम हो कि हिना खान भी कैंसर से रिकवर कर रही हैं.

Advertisment

कैंसर की वजह से झड़ रहे बाल

दीपिका कक्कड़ भले ही कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही हैं, लेकिन वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. एक्ट्रेस अपने व्लॉग में हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं. कुछ समय पहले दीपिका ने बताया था कि कैंसर के ट्रीटमेंट की वजह से उनका थायराइड बढ़ गया है और उनकी थेरेपी भी चल रही है. वहीं, एक्ट्रेस को बाल झड़ने की समस्या हो रही है, यहां तक कि उनके बालों के बीच गैप भी नजर आने लगा है. अब बालों के गैप को कम करने के लिए दीपिका हिना खान की तरह हेयरपैच का इस्तेमाल कर रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में बताया है.

एक्ट्रेस ने बनवाए खास हेयरपैच

दीपिका ने अपने व्लॉग में बाताया कि उन्होंने अपने लिए खास  हेयरपैच बनवाया है, जिसका इस्तेमाल वो शूटिंग के लिए करती हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे  हेयरपैच को महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं. एक्ट्रेस की वीडियो में देख सकते हैं, पहले वो अपने आगे के बालों को पहले वी-शेप में क्लिप से बांध लेती हैं. उसके बाद उन्होंने हेयरपैच में क्लिप की मदद से उस जगह पर लगाया जहां पर कम बाल हैं. उसके बाद क्लिप से बांधे हुए बालों को खोलकर दोनों को मिक्स कर दिया. जिसके बाद पता ही नहीं चला  कि दीपिका ने हेयरपैच लगाया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सालों दर्द झेलकर मां बनी थीं माही विज, जय से तलाक के बाद क्या छिन जाएगी बेटी की कस्टडी?

ये भी पढ़ें-  'तेजाब' में माधुरी के हीरो होते आदित्य पंचोली, सालों बाद अनिल कपूर पर भड़कें, बोलें- 'बड़े भाई के जरिए मुझे निकाला'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Hina Khan Dipika Kakar health dipika kakar cancer dipika kakar
Advertisment