14 घंटे तक चली दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत? पति शोएब ने दिया अपडेट

Dipika Kakar Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर की सर्जरी हो गई है. शोएब ने अपने नए पोस्ट पर सर्जरी को लेकर अपडटे दिया है और ये भी बताया कि एक्ट्रेस की हालत कैसी है.

Dipika Kakar Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर की सर्जरी हो गई है. शोएब ने अपने नए पोस्ट पर सर्जरी को लेकर अपडटे दिया है और ये भी बताया कि एक्ट्रेस की हालत कैसी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipika kakar (2)

Dipika Kakar

Dipika Kakar Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के बेहद ही मुश्किल घड़ी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) हो गया. अब हसीना की कैंसर की सर्जरी हो गई है. जिसके बारे में उनके पति शोएब ने जानकारी दी थी. शोएब ने बताया था कि एक्ट्रेस की सर्जरी होने वाली है. उसके बाद से फैंस दीपिका के लिए प्रर्थना कर रहे थे. अब शोएब ने अपने नए पोस्ट पर सर्जरी को लेकर अपडटे दिया है और ये भी बताया कि एक्ट्रेस की हालत कैसी है. चलिए जानते हैं.

कितने घंटे चली दीपिका की सर्जरी

Advertisment

shoaib (1) ibrahim

शोएब इब्राहिम ने इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा- 'हाय सभी को,  मुझे माफ कीजिएगा मैं कल रात को आप लोगों को अपडेट नहीं दे पाया. ये बहुत लंबीव सर्जरी थी. वो 14 घंटों तक ओटी में थीं. मगर सब ठीक हो गया है. दीपी अभी आईसीयू में हैं क्योंकि उन्हें थोड़ा दर्द है लेकिन वो स्टेबल हैं. आप सभी को प्यार, प्रेयर और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया. ये बहुत मायने रखता है. जब वो आईसीयू से बाहर आ जाएगी तो मैं आप सभी को अपडेट दूंगा. एक बार फिर शुक्रिया. अपनी प्रार्थनाओं में उसे रखना.'

एक्ट्रेस ने शेयर किया था भावुक पोस्ट

इससे पहले दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को कैंसर होने के बारे में बताया था. हसीना ने लिखा था कि उनके पेट के में दर्द हुआ, जिसके बाद जांच में पता लगा कि एक टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर उनके लिवर में है. हसीना ने बताया कि ये  दूसरी स्टेज के कैंसर का लक्षण है और उन्होंने खुद को पॉजिटिव रखने की बात भी कही थी. बता दें, दीपिका को आखिरी बार सेलिब्रिटीज मास्टर सेफ में देखा गया था. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ गया. 

ये भी पढ़ें- Virat-Anushka networth: आईपीएल जीतते ही विराट और अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, दोनों की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

आधी रात को अपने हेयरड्रेसर के साथ रूम शेयर करती थी दिया मिर्जा, एक्ट्रेस बोलीं-'ये सब मैंने कैसे कर लिया'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar cancer Dipika Kakar Tumour Dipika kakar news dipika kakar
Advertisment