Dia Mirza: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखन के लिए कड़ी मेहनत की थी. हसीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बात की. इस दौरान हसीना ने खुलासा किया कि वो अपने हेयरड्रेसर के साथ रूम शेयर करती थी. हसीना ने बताया कि वो वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा था और वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो सोचती हैं कि उन्होंने ये सब कैसे कर लिया. चलिए जानते हैं, हसीना ने किन-किन बातों के बारे में बताया-
आधी रात को तंग होती थी एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- 'एक वक्त ऐसा भी था जब मैं आधी रात को अनजान और बिन बुलाए मेहमानों की अपने दरवाजे पर दस्तक से तंग आ गई थीं. बहुत लंबे वक्त तक मेरे हेयरड्रेसर मेरे साथ मेरा रूम शेयर करते थे ताकि अनचाहे लोग उसमें न आ सकें. वो बहुत मुश्किल वक्त था. अब मैं पीछे मुड़कर उस वक्त के बारे में देखती हूं और सोचती हूं कि ये सब मैंने कैसे कर लिया.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आउटसाइडर के रूप में उनकी जर्नी पर किताब भी लिखी जा सकती हैं.
दीया ने बुरे वक्त को किया याद
दीया मिर्जा ने आगे कहा- 'इंडस्ट्री में बहुत-सी महिलाओं के पास हमेशा पेरेंट्स थे. किसी की मां, तो किसी के पिता उनके फिल्म करियर से एक्टिवली जुड़े थे. मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरी टीम, मेरे हेयरड्रेसर, मेकअप आर्टिस्ट और स्पॉटबॉय मेरे सेफ्टी नेट थे. इसीलिए मैंने कभी उन टेक्निशन को बदला नहीं. वो सालों तक मेरा सपोर्ट ग्रुप रहे.' बता दें, दीया ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म तब हिट नहीं हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म लोगों को पसंद आने लगी और आज ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें- Kamal Haasan की 'ठग लाइफ' की रिलीज पर लगी रोक, तो एक्टर ने भी दिखाए तेवर, बोलें- 'माफी नहीं मांगूंगा'