Kamal Haasan की 'ठग लाइफ' की रिलीज पर लगी रोक, तो एक्टर ने भी दिखाए तेवर, बोलें- 'माफी नहीं मांगूंगा'

Kamal Haasan Thug Life: कमल हासन के विवादित बयान के बाद FCC ने उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से रोक दिया है. इसके बाद भी एक्टर टस से मस नहीं हुए और उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Kamal Haasan Thug Life: कमल हासन के विवादित बयान के बाद FCC ने उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से रोक दिया है. इसके बाद भी एक्टर टस से मस नहीं हुए और उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
कमल (1)

Kamal Haasan

Kamal Haasan Thug Life: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन कमल हासन काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मि है, जिसके बाद वो विवादो में फंस गए. एक्टर के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. वहीं, अब ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ एक्टर को हाईकोर्ट से फटकार लगी तो दूसरी ओर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने उनकी फिल्म पर रोक लगा दी. इन सबके बाद भी एक्टर टस से मस नहीं हुए. 

Advertisment

एक्टर की फिल्म रिलीज पर रोक

दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशनल के दौरान कमल हासन ने कहा था कि  'कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है'. जिसके बाद लोगों को उनका ये बयान पसंद नहीं आया और वो विवादों में फंस गए.  इस मामले पर अब कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने एक्टर से माफी मांगने के लिए कहा. जिसमें लिखा गया कि ' जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी फिल्म 'Thug Life' को राज्य में रिलीज नहीं किया जाएगा.' एक्टर ने हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई और कहा कि एक्टर को लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है. 

एक्टर ने माफी मांगने से किया इंकार

इस बीच  कमल हासन के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता ध्यान चिनप्पा ने कहा कि कमल हासन को माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर ने केएफसीसी को एक लिखित बयान दिया, जिसमें कन्नड़ भाषा और उसके लोगों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को दर्शाया. वहीं, उसमें ये भी कहा गया कि- 'माफी केवल तभी मांगी जानी चाहिए जब कोई दुर्भावना हो, यहां कोई दुर्भावना नहीं है. 24 मई को चेन्नई में फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान की गई एक्टर की टिप्पणी का उद्देश्य कन्नड़ या इसके बोलने वालों को कमतर आंकना नहीं था. 

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज ने RCB की जीत से पहले विराट-अनुष्का को दिया था ये खास मंत्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IPL मैच में मुस्लिम डायरेक्टर को दिल दे बैठी ये एक्ट्रेस, शादी करते ही बनीं दूसरी बीवी, लोगों ने दिया लव जिहाद का नाम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kamal Haasan kamal haasan news Kamal Haasan Big Statemen मनोरंजन न्यूज़ Thug Life
      
Advertisment