Virat-Anushka networth: आईपीएल जीतते ही विराट और अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, दोनों की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

Virat-Anushka networth: आईपीएल मैच जीतने के बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी को प्राइजमनी के तौर पर 20 करोड़ रूपये मिले हैं. सालों से विराट कोहली ने आईपीएल से लगभग करोड़ों की कमाई कर ली हैं. तो वहीं उनकी पत्नी का नेटवर्थ भी कुछ कम नहीं है.

Virat-Anushka networth: आईपीएल मैच जीतने के बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी को प्राइजमनी के तौर पर 20 करोड़ रूपये मिले हैं. सालों से विराट कोहली ने आईपीएल से लगभग करोड़ों की कमाई कर ली हैं. तो वहीं उनकी पत्नी का नेटवर्थ भी कुछ कम नहीं है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-04T144032.838

क्या आप जानते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ?

Virat-Anushka networth: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सही मायनों में ‘पावर कपल’ कहलाते हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अनुष्का और विराट सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का और विराट इन दोनों के नेट वर्थ तो जोड़ दिया जाए तो उनकी कुल कम्बाईन संपत्ति लगभग 1356 करोड़ के आस-पास है. इसी बीच हाल ही में आईपीएल मैच जीतने के बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी को प्राइजमनी के तौर पर 20 करोड़ रूपये मिले हैं. वहीं सालों से विराट कोहली ने आईपीएल से लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

Advertisment

विराट क्रिकेट से कमाते हैं करोड़ों

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत में विराट को 3 साल तक 12 लाख रुपए मिलते थे. फिर यह बढ़कर 8.28 करोड़ रूपये हुए. वहीं जैसे-जैसे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी उनकी कमाई का आकड़ा भी बढ़ता चला गया. आलम ये है कि आज उनकी कमाई 21 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है. वहीं विराट कोहली की कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और कई कंपनियों में निवेश भी है.

इससे भी होती है विराट की तगड़ी कमाई

विराट कोहली बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से वह 21 करोड़ रुपये और विज्ञापनों से 7-10 करोड़ रुपये प्रति डील कमाते हैं. इसके अलावा, खबरों की माने तो विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की कीमत 8.9 करोड़ वसूलते हैं. वहीं विराट कोहली बिजनेसमैन भी हैं. उनका फैशन लेबल Wrogn भी है. इसके अलावा वो One8 Commune नाम से रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं.

अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ भी कम नहीं

रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली इंडिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक हैं. उनकी नेटवर्क 1050 करोड़ रूपये के आसपास है.बात अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ की करे तो वो एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ करीब 306 करोड़ रुपये है. अनुष्का का प्रोडक्शन हाउस "क्लीन स्लेट फिल्म्स" और क्लोदिंग ब्रांड भी उनकी आय का बड़ा स्रोत है. इसके अलावा एक्ट्रेस विज्ञापनों से भी वह 5 से 10 करोड़ रुपये तक कमा लेती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा से शादी के बाद बदल गई विराट कोहली की किस्मत, पहले कहलाती थीं किक्रेटर के लिए पनौती अब बनीं लेडी लक

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news Virat Kohli Net Worth anushka sharma net worth Networth Virat kohli anushka sharma net worth virushka income virushka net worth
      
Advertisment