अनुष्का शर्मा से शादी के बाद बदल गई विराट कोहली की किस्मत, पहले कहलाती थीं किक्रेटर के लिए पनौती अब बनीं लेडी लक

Anushka Sharma Virat Kohli: शुरुआत में जब विराट का प्रदर्शन गिरता था, तो कई लोग बेवजह अनुष्का शर्मा को इसका ज़िम्मेदार ठहराते थे. लेकिन आज वही लोग मानते हैं कि अनुष्का विराट की लेडी लक हैं.

Anushka Sharma Virat Kohli: शुरुआत में जब विराट का प्रदर्शन गिरता था, तो कई लोग बेवजह अनुष्का शर्मा को इसका ज़िम्मेदार ठहराते थे. लेकिन आज वही लोग मानते हैं कि अनुष्का विराट की लेडी लक हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Virat Kohli luck changed after marrying Anushka Sharma after called curse she become lady luck for him

Anushka Sharma Virat Kohli: कभी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को 'पैनौती' कहने वाले अब चुप हैं. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि वक़्त ने सब कुछ बदल दिया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की ज़िंदगी में जबसे अनुष्का शर्मा आईं, तबसे उनकी पर्सनल लाइफ ही नहीं, उनके क्रिकेट करियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यही वजह है कि अब फैंस अनुष्का को 'लेडी लक' कहकर पुकारते हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का सपना पूरा कर लिया है. विराट की टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ इतिहास रच दिया है. मैच जीतने के बाद विराट इमोशनल हो गए थे. वो फील्ड पर बैठकर ही रोने लगे थे. वहीं विराट की खुशी में पत्नी अनुष्का शर्मा भी झूमती हुई नजर आईं.  अनुष्का विराट के ज्यादातर मैच देखने के लिए पहुंची थीं. अनुष्का विराट का लकी चार्म हैं. उनकी ये चीज विराट के लिए फाइनल में लकी साबित हुई है.

अनुष्का से शादी के बाद हुई ट्रॉफियों की बारिश

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी. इसके बाद से विराट का प्रदर्शन मैदान पर और भी निखरता गया. उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स बनाए, बल्कि टीम को कई अहम ट्रॉफियां भी जिताईं. बता दें कि शादी के बाद विराट ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर है.

इसके अलावा, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टीम को टॉप पर पहुंचाया IPL 2024 में शानदार फॉर्म में रहे और RCB को पहली बार फाइनल तक पहुंचाया. वहीं 2023 ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. साथ ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई.

ट्रोल से तारीफ तक

वहीं शुरुआत में जब विराट का प्रदर्शन गिरता था, तो कई लोग बेवजह अनुष्का शर्मा को इसका ज़िम्मेदार ठहराते थे. लेकिन आज वही लोग मानते हैं कि अनुष्का ने विराट की ज़िंदगी में संतुलन और स्थिरता लाई. शादी के बाद विराट ने कई बार इंटरव्यू में कहा कि अनुष्का ने उन्हें बेहतर इंसान और बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की.

'लेडी लक' सिर्फ नाम नहीं हकीकत

अनुष्का ना सिर्फ विराट की पत्नी हैं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम भी हैं. वो हर मैच में विराट को सपोर्ट करती नजर आती हैं, चाहे वो स्टेडियम में हों या सोशल मीडिया पर. दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच भी खूब पसंद की जाती है, बल्कि अब तो कहते हैं कि विराट का असली मैच विनिंग फॉर्मुला अनुष्का शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में विराट कोहली के लिए 'Good Luck' साबित हुईं ये 3 अहम चीजें, जिसने 18 साल बाद दिलाई RCB को ट्रॉफी

Entertainment News in Hindi Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें anushka sharma virat kohli Anushka Sharma Virat Kohli videos Anushka Sharma Virat Kohli photos Anushka Sharma Virat Kohli love story Anushka sharma Virat kohli Relationship
      
Advertisment