'काम करना बहुत मुश्किल था', डीनो मोरिया ने बिपाशा बसु से ब्रेकअप के 23 साल बाद कही ये बात

Dino Morea on Breakup with Bipasha Basu: फिल्म राज में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जितने वाली जोड़ी डिनो मोरिया और बिपाशा का उस दौरान रियल लाइफ में ब्रेकअप हुआ था. अब हाल ही में एक्टर ने इस पर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dino

Image Source- Social Media

Dino Morea on Breakup with Bipasha Basu: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है और अगर आप हिट हो भी गए तो उसे कायम रखना भी बेहद मुश्किल है. हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. इस एक्टर का नाम है डिनो मोरिया जिनकी मूवी राज लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. फिल्म में डिनो और बिपाशा की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में उस दौरान इस जोड़ी का ब्रेकअप हुआ था, जिसकी वजह से दोनों का साथ काम करने में काफी मुश्किल हुई. अब हाल ही में एक्टर ने इस पर बात की है.

Advertisment

बिपाशा के साथ काम करना मुश्किल

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर डिनो मोरिया (Dino Morea) ने बताया कि बिपाशा (Bipasha Basu) संग ब्रेकअप करना उनके लिए काफी मुश्किल रहा. एक्टर ने कहा- 'हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और फिर प्यार हो गया. हमने  1996 में डेट करना शुरू किया था और  2002 में फिल्म राज की शूटिंग के दौरान हम अलग हुए.

सच बताऊं मैं ब्रेकअप कर रहा था क्योंकि हमारे कुछ इश्यू थे. ये मेरे  लिए बहुत मुश्किल हो रहा था और मैं रोजाना उन्हें सेट पर देख रहा था. वो बहुत दुखी थीं. उस समय मेरे लिए किसी को ऐसे देखना जिसकी मैं बहुत केयर करता हूं बहुत मुश्किल हो रहा था.' 

मैं मूव ऑन कर गया- डिनो

डिनो ने आगे कहा- 'हमने पहले ही अलग-अलग रास्ता चुन लिया था. हमने फिक्स करने की कोशिश भी की, पर वो फिक्स नहीं हो रहा और मैं मूव ऑन कर गया.' बता दें, डीनो से अलग होने के बाद बिपाशा बसु की जिंदगी में जॉन अब्राहम आए  थे और एक्ट्रेस का उनसे 9 साल बाद ब्रेकअप हुआ था. फिर  बिपाशा ने  करण सिंह ग्रोवर से शादी की, और अब उनकी एक बेटी है. वहीं, डिनो मोरिया सिंगल है और उन्होंने शादी भी नहीं की है. हालांकि इस बातचीत के दौरान एक्टर ने प्यार के बारे में बात की और कहा कि हर किसी को अच्छा लगता है कि कोई उसे प्यार करे. वहीं, रिलेशनशिप का सवाल करने पर एक्टर ने कहा 'हां, हो सकता है.'

'मैं डरी हुई हूं', अब कोई नहीं देख पाएगा राहा कपूर का चेहरा, सैफ अली खान के हादसे के बाद आलिया-रणबीर ने लिया बड़ा फैसला

रेप सीन करते हुए बॉबी देओल को इस एक्ट्रेस पर आया गुस्सा, बोले- 'मुझे इस तरह से क्यों देख रही थी
Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bipasha Basu and Dino Morea latest entertainment news RAAZ Dino Morea मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment