'मैं डरी हुई हूं', अब कोई नहीं देख पाएगा राहा कपूर का चेहरा, सैफ अली खान के हादसे के बाद आलिया-रणबीर ने लिया बड़ा फैसला

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी राहा कपूर के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. आप भी जान लीजिए.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी राहा कपूर के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. आप भी जान लीजिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
alia ranbir..

Image Source Social Media

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया था. बताया गया कि हमलावर ने एक्टर के छोटे बेटे तैमूर अली खान खान को निशाना बनाया था, लेकिन सैफ अली खान  की वजह से वो बच गए. अब ऐसे में उनपर हुए हमले के बाद बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. 

Advertisment

आलिया ने मीडिया से किया अनुरोध

दरअसल, 15 मार्च को आलिया भट्ट अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे मनाया है. ऐसे में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आलिया ने राहा की तस्वीरें न खींचने का अनुरोध किया और अगर किसी ने परिवार से कोई तस्वीर ली है तो कृपया उसे पोस्ट न करने के लिए भी कहा. इसके अलावा एक्टर्स ने ये भी कहा कि वो अपने दो साल के बच्चे की सुरक्षा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, कि माता-पिता के रूप में हम अपने बच्चे की सुरक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं और हम जो भी कर सकते हैं, वो करेंगे.

 

बेटी को लेकर डरी हुईं हैं आलिया 

वहीं आलिया भट्ट ने कहा, 'सैफ की घटना के बाद मैं अपनी बेटी को लेकर डरी हुई और असुरक्षित भी महसूस कर रही हूं, अब हम अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि घर के सामने खड़े होकर तस्वीरें न खींचें.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब राहा एक निश्चित उम्र तक बड़ी हो जाएगी तब हम तय करेंगे कि उसे क्लिक करना है या नहीं.' आलिया ने कहा, 'साथ ही मैं नहीं चाहती कि उसकी फोटो आए या लोग उस पर कमेंट करें और शारीरिक रूप से उसे प्रभावित करें.'

रणबीर कपूर ने मीडिया से कही ये बात

इसके साथ ही रणबीर कपूर ने मीडिया से कहा, 'आज जिसके पास फोन है वो कुछ भी पोस्ट कर सकता है और ये जंगल में आग की तरह फैल सकता है, इसलिए यह हमारे कंट्रोल में नहीं है. आप हमारे परिवार की तरह हैं, इसलिए हम आपसे सिर्फ अनुरोध कर सकते हैं और आप इसमें हमारी मदद कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को बनाते हैं निशाना', होली पर बरसाना में ऐसा नजारा देखकर एक्टर का फूटा गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt Raha Kapoor latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Alia Bhatt Birthday Alia bhatt raha kapoor raha kapoor photos Raha Kapoor Face Reveal
      
Advertisment