रेप सीन करते हुए बॉबी देओल को इस एक्ट्रेस पर आया गुस्सा, बोले- 'मुझे इस तरह से क्यों देख रही थी'

Bobby Deol Reaction After Rape Scene: बॉबी देओल एक्ट्रेस के साथ रेप सीन शूट करने के बाद नाराज हो गए. यहां तक कि उन्होंने हसीना को कई दिनों तक इग्नोर किया.

Bobby Deol Reaction After Rape Scene: बॉबी देओल एक्ट्रेस के साथ रेप सीन शूट करने के बाद नाराज हो गए. यहां तक कि उन्होंने हसीना को कई दिनों तक इग्नोर किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ashram 3 (1)

Image Source- Social Media

Bobby Deol Reaction After Rape Scene: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल फिल्मों और वेब सीरीज में विलेन बनकर राज कर रहे हैं. 'एनिमल' और 'कंगुवा' जैसी फिल्मों में अपने किरदार ने लोगों को दीवाने बनाने वाले एक्टर ओटीटी पर भी धमाल माच रहे हैं. एक्टर की वेब सीरीज आश्रम (Ashram) फैंस को काफी ज्यादा पसंद है और कुछ समय पहले ही इसके तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है.

Advertisment

 इस सीरीज में बाबा निराला का किरादर निभाने के बाद से एक्टर लोगों के बीच बाबा के नाम से ही मशहूर हो गए है. यही वजह है कि इस सीरीज को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

आश्रम सीरीज में बाबा निराला के साथ-साथ पम्मी पहलवान, बबीता भाभी, भोपा स्वामी जैसे किरदारों को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. इस बीच सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) के कई इंटीमेट सीन्स है. सीरीज में उन्हें महिलाओं का शोषण करते हुए दिखाया गया है, वहीं वो रेप करते हुए भी दिखते हैं.

ऐसे में अब आपको एक्टर के एक रेप सीन से जुड़े किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां सीन को शूट करने के बात एक्टर उस हसीना से नाराज हो गए और उसे इग्नोर करने लगे. बॉबी के साथ रेप सीन शूट करते हुए उस हसीना ने कुछ ऐसा कर दिया था, जो एक्टर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. चलिए जानते हैं.

एक्ट्रेस ने रेप सीन के वक्त क्या किया?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, 'आश्रम' में  पम्मी पहलवान के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) की. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि रेप सीन शूट करने के बाद बॉबी उनसे नाराज हो गए थे. हुआ यूं कि 'आश्रम 3' के रेप सीन से पहले एक्ट्रेस को  बॉबी संग जुड़ने में थोड़ी हिचकिचाहट महसूस हो रही थी.

एक्ट्रेस ने बताया- ' थर्ड सीजन के पहले पार्ट में, मैं बॉबी सर से पहली बार मिली थी और उस दिन हमें जो सीन शूट करना था वह काफी इंटेंस था, जहां वह पम्मी का रेप करते हैं. इसके बारे में उसे पता है, लेकिन उसके माता-पिता नहीं जानते, क्योंकि उसके पिता मरने वाली कंडीशन में हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस सीन की रिहर्सल कैसे करूं, क्योंकि हम पहले कभी मिले नहीं हैं. तो मैं उन्हें उस तरह (बाबा निराला) से ही देखने लगी थी.'

रेप सीन के बाद एक्ट्रेस से नाराज हुए बॉबी

अदिति ने आगे बताया कि बॉबी देओल को सीन के दौरान ऐसा लगने लगा कि एक्ट्रेस सच में उन्हें खराब लुक दे रही हैं. जिसकी वजह से एक्टर उनसे नराज हो गए और 3-4 दिन तक इंग्नोर करने लगे. वहीं, हसीना को ये चीज समझ नहीं आ रही थी कि बॉबी ऐसा क्यों कर रहे हैं. फिर अदिति ने बॉबी से बात करने का फैसला किया. उन्होंने पूछा- 'सर क्या हुआ? क्या मेरे से कोई ऐसी गलती हुई है, जिसकी वजह से आप मुझसे गुस्सा हैं? फिर बॉबी देओल ने कहा, 'यस, तुम मुझे इस तरह से क्यों देख रही थी, मैंने किया क्या है? तुम्हें उस दिन क्या हो गया था.' अदिति ने कहा कि उन्होंने एक्टर को समझाया कि वो सिर्फ रिहर्सल कर रही थी. फिर जाकर दोनों के बीच गलतफहमी खत्म हुई.

सलमान खान की हीरोइन हुई घायल, अस्पताल से सर्जरी की तस्वीर आई सामने, इस हालत में आईं नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bobby Deol latest entertainment news latest news in Hindi Ashram 3 Aaditi Pohankar
      
Advertisment