'बहुत पैसा लगा है', ‘सरदार जी 3’ के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के लिए ट्रोल हो रहे है. वहीं उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के लिए ट्रोल हो रहे है. वहीं उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज होने से पहले ही लगातार विवादों का सामने कर रही है. हानिया आमिर को उनके साथ देखने के बाद कई सिंगर और लोग उनपर बुरी तरह भड़क उठे है. फिल्म को लेकर भारत में जमकर हंगामा हो रहा है. इसके अलावा दिलजीत को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है. अब इस विवाद पर पहली बार दिलजीत ने पब्लिक रिएक्शन शेयर किया है. मेकर्स ने ‘सरदार जी 3’ की रिलीज पर भारत में रोक लगा दी गई है. 

भारत में नहीं होगी रिलीज 

Advertisment

अपने पहले पब्लिक रिएक्शन में दिलजीत दोसांझ ने कहा, “जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था. उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तो प्रोड्यूसर्स ने तय कर लिया है कि फिल्म बनाई जाएगी जाहिर तौर पर अब भारत तो नहीं लगेगी, तो विदेशी रिलीज करते हैं.”

'बहुत पैसा लगा है'

दिलजीत दोसांझ ने अपनी बातकुछ था नहीं,” उन्होंने को पूरे करते हुए इस मामले पर आगे कहा, “निर्माताओं का बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही है थी तब ऐसा  कहा कि निर्माताओं को पता है कि उन्हें नुकसान होगा. अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है. इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज़ करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं.

ट्रेलर के बाद मचा हंगामा 

वहीं ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर सामने आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है. हर तरफ दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है. फिल्म वर्कर्स यूनियन (FWICE) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने की बात कही है. यूनियन की मानें तो दिलजीत ने इन हालातों में भी पाकिस्तानी स्टार के साथ काम करके देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी अहम किरदारों में हैं.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर का भाई है ये एक्टर, दो बार कर चुका है शादी, फ्लॉप करियर के बाद भी करोड़ों में है नेटवर्थ

ये भी पढ़ें-करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर सौतन प्रिया सचदेव ने कही थी ऐसी बात

latest entertainment news Entertainment news Hindi मनोरंजन न्यूज़ sardaar ji 3 Diljit Dosanjh Hania Aamir Diljit Dosanjh Hania Aamir Film
Advertisment