करिश्मा कपूर का भाई है ये एक्टर, दो बार कर चुका है शादी, फ्लॉप करियर के बाद भी करोड़ों में है नेटवर्थ

Bollywood Actor Relation With Karisma Kapoor: फिल्मों की दुनिया में कई स्टार्स के बीच ऐसा रिश्ता है, जिसके बारे में जानकार आपको यकीन नहीं होगा. आज हम करिश्मा कपूर के उस भाई के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने दो बार शादी की है.

Bollywood Actor Relation With Karisma Kapoor: फिल्मों की दुनिया में कई स्टार्स के बीच ऐसा रिश्ता है, जिसके बारे में जानकार आपको यकीन नहीं होगा. आज हम करिश्मा कपूर के उस भाई के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने दो बार शादी की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aftab

Bollywood Actor Relation With Karisma Kapoor

Bollywood Actor Relation With Karisma Kapoor: फिल्मी दुनिया जितनी रंगीन होती है, वहां के रिश्ते भी उतने ही दिलचस्प होते हैं.  कई स्टार्स के बीच ऐसा रिश्ता है, जिसके बारे में जानकार आपको यकीन नहीं होगा. आज हम करिश्मा कपूर के उस भाई के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने दो बार शादी की है. इस एक्टर ने एक, दो नहीं बल्की करीब 40 फ्लॉर फिल्में दी है. लेकिन इसके बावजूद भी  इसकी नेटवर्थ करोड़ों में है. चलिए जानते हैं कौन है ये बॉलीवुड एक्टर.

कौन है करिश्मा का फ्लॉप भाई

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी कि, जो 24 जून को अपना 47वां जन्मदिन (Aftab Shivdasani Birthday) मना रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि करिश्मा और आफताब एक ही दिन अपना बर्थडे मनाते हैं, एक्ट्रेस भी आज अपना 51वां बर्थडे (Karisma Kapoor Birthday) मना रही हैं. लेकिन दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता भी है, जो भाई-बहन का है, जी हां करिश्मा की मां बबीता शादी से पहले बबीता शिवदसानी थीं. दरअसल, आफताब के पिता  प्रेम शिवदासानीकरिश्मा के नाना हरि शिवदासानी के भतीजे थे. ऐसे में  बबीता आफताब की बुआ लगती हैं और इस तरह आफताब, करिश्मा के ममेरे भाई हुए.

करोड़ों में है नेटवर्थ

आफताब शिवदासानी ने निन दुसांज से 2012 में सगाई की थी फिर 2014 में शादी की. लेकिन एक्टर ने एक बार दोबारा निन ने 2017 में शादी की. एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने 1999 में फिल्म 'मस्त' से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन हिट से ज्यादा एक्टर ने फ्लॉप फिल्में दी. एक्टर ने एक-दो नहीं, बल्कि 40 ऐसी मूवीज दी, जो बुरी तरह पिट गईं. लेकिन फ्लॉर करियर के बाद भी आफताब कमाई में मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ (Aftab Shivdasani Networth) 51 करोड़ रुपये है.  मुंबई में एक्टर का अपना एक अपार्टमेंट भी है. एक्टर का  अपना इवेंट्स और प्रोडक्शन हाउस है, जिससे वो तगड़ी कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बच्चों को लेकर सौतन प्रिया सचदेव ने कही थी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor Aftab Shivdasani Aftab Shivdasani news karisma kapoor birthday Aftab Shivdasani love story Aftab Shivdasani birthday मनोरंजन न्यूज़ Aftab Shivdasani Networth
Advertisment