हिंदू मां, क्रिश्चियन पिता, फिर मुस्लिम सरनेम क्यों लगाती है ये एक्ट्रेस? पति संग भी लिए थे सात फेरे

Bollywood Actress Life: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के माता-पिता का जो धर्म वो उससे अलग सरनेम लगाती है. तो जानते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.

Bollywood Actress Life: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के माता-पिता का जो धर्म वो उससे अलग सरनेम लगाती है. तो जानते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dia Mirza

Dia Mirza Photograph: (Dia Mirza (Instagram))

Bollywood Actress Life: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस आई जो अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है. लेकिन हम जिसक एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो सिर्फ एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती के लिए जानी जाती है. इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र से करना शुरू कर दिया था. हालांकि तब वो एक्टिंग नहीं करती थी. एक्ट्रेस का डेब्यू काफी शानदार रहा था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं, पर्सनल लाउफ में भी उन्होंने काफी कुछ झेला. 

Advertisment

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?

हम बात कर रहे हैं, साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से डेब्यू करने वाली दीया मिर्जा की, जो 9 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन (Dia Mirza Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग से पहले साल 2000 मेंफेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. वहीं, मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया था. एक्ट्रेस की पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' एक कल्ट क्लासिक फिल्म है, लेकिन जब ये रिलीज हुई थी तो लोगों को रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला था, जिस वजह से एक्ट्रेस को काम मिलने में काफी दिक्कत हुई थी और धीरे-धीरे से चीज ठीक हुई. 

दीया मिर्जा की पर्सनल लाइफ 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) को लेकर जो सबसे ज्यादा सवाल किया जाता है, वो है उनका सरनेम. दरअसल, उनके पिता जर्मन और मां बंगाली हिंदू हैं. एक्ट्रेस की मां का नाम दीपा और पिता फैंक हैडरिच है. ऐसे में अक्सर कहा जाता है कि  बेटी दीया  मुस्लिम सरनेम क्यों लगाती हैं? तो बता दें, दीया के जन्म के चार साल बाद ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस की मां ने हैदराबाद के रहने वाले अहमद मिराज से दूसरी शादी की थी. दीया अपने सौतेले पिता से काफी लगाव रखती हैं, ऐसे में उन्होंने दूसरे पिता अहमद मिर्जा का सरनेम लगाया है.

पति संग भी लिए थे सात फेरे

बता दें, वैसे तो दीया मिर्जा ने साव 2014 में पहली शादी की थी. तब उन्होंने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा को अपना हमसफर चुना था. लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई था और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. साहिल सांगा से तलाक के बाद दीया की लाइफ में वैभव रेखी की एंट्री हुई. कोरोना के दौरान एक्ट्रेस ने बेहद सादगी से वैभव रेखी से शादी की और दोनों ने साथ फेरे लिए. फिर शादी के कुछ महीनों बाद दीया ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, वैभव भी पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है.

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 4: पहले वीक डे पर भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', इतने करोड़ का आंकड़ा पार

Dia Mirza Dia Mirza Birthday
Advertisment