पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की एंट्री में बजा 'धुरंधर' का वायरल गाना, बैन के बावजूद भी छा रही फिल्म

Dhurandhar Craze in Pakistan: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो की एंट्री पर धुरंधर का वायरल गाना बज रहा है.

Dhurandhar Craze in Pakistan: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो की एंट्री पर धुरंधर का वायरल गाना बज रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Akshaye Khanna-Bilawal Bhutto

Akshaye Khanna-Bilawal Bhutto Photograph: (Jio Studios/Social Media X)

Dhurandhar Craze in Pakistan: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और दुनियाभर में ये 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके के गैंगस्टर्स को दिखाया गया है. इसके बावजूद भी पाकिस्तान के लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो की एंट्री पर धुरंधर का वायरल गाना बज रहा है.

Advertisment

भुट्टो की एंट्री पर बजा धुरंधर का गाना

एक तरफ भारत में बनी धुरंधर फिल्म का पाकिस्तान के लोग विरोध कर रहे हैं और फिल्म को बैन भी किया गया है. दूसरी ओर वहीं के लोग इस फिल्म के फैन भी हो रहे हैं. कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. विदेशों में रह रहे पाकिस्तानी लोग तो फिल्म को देख रहे हैं और अक्षय खन्ना से लेकर सभी कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. वीडियो में पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ( Bilawal Bhutto) एक पार्टी में दिखाई दे रहे हैं और उनके वीडियो पर धुरंधर का वहीं गाना बज रहा है, जिसमें अक्षय खन्ना की एंट्री होती है. 

क्या है इस वायरल गाने का नाम? 

धुरंधर के जिस गाने के पाकिस्तानी भी फैन हो रहे हैं, वो रहमान डकैत यानि अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है. इस गाने का नाम Fa9la है. हर कोई इस गाने (FA9LA Song) पर रील बना रहा है. फिल्म में जिस तरह से अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इस खाने पर स्माइल कर रहे हैं और उसी में वो लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे, ये लोगों को काफी कूल लग रहा है. ये गाना साल 2024 में रिलीज किया गया था. इस गाने को बहरीनी रैपर Flipperachi ने गाया है. सिंगर का असली नाम  हुस्साम आस्सिम है,जो सयुंक्त अरब अमीरात में अपने रैप स्टाइल और गानों को लेकर काफी मशहूर हैं.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 13: हर दिन करोड़ों कमा रही 'धुरंधर', इन 5 बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- क्या 'Dhurandhar' की वजह से टली 'Ikkis' की रिलीज? जानें अब कब सिनेमाघरों में देख पाएंगे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

akshaye khanna Bilawal Bhutto dhurandhar
Advertisment