'धुरंधर' अक्षय खन्ना के बड़े भाई भी हैं एक्टर, लेकिन एक गलत फैसले ने इंडस्ट्री से कर दिया गुमनाम

Akshaye Khanna Brother: क्या आपको पता है कि अक्षय खन्ना के छोटे भाई भी एक एक्टर हैं, लेकिन उनके एक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Akshaye Khanna Brother: क्या आपको पता है कि अक्षय खन्ना के छोटे भाई भी एक एक्टर हैं, लेकिन उनके एक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Akshaye Khanna-Rahul Khanna

Akshaye Khanna-Rahul Khanna Photograph: (Jio Studios/RAhul Khanna Instagram)

Akshaye Khanna Brother: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना से लेकर अर्जुन रामपाल तक जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन खासतौर पर रहमान डकैत के रोल में नजर आए अक्षय खन्ना को देख दर्शक क्रेजी हो गए है. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय खन्ना के बड़े भाई भी एक एक्टर हैं, लेकिन उनके एक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

कौन हैं अक्षय खन्ना के भाई?

अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के भाई और सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बड़े बेटे, और कोई नहीं राहुल खन्ना (Rahul Khanna) हैं. राहुल खन्ना ने एमटीवी एशिया के साथ वीजे के तौर पर काम शुरू किया था. फिर राहुल खन्ना ने साल 1999 में आई फिल्म 1947 अर्थ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान भी थे. इसके बाद राहुल खन्ना ने 'लॉस्ट', 'रकीब', 'वेब अप सिड', 'ऐलान', 'दिल कबड्डी', 'लव आजकल', 'तहान', 'संदेश' जैसी कई फिल्में की लेकिन उनका फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा है. 

राहुल खन्ना ने की ये गलती

दरअसल, वीजे के तौर पर राहुल अच्छा खासा काम कर रहे थे. लेकिन डेब्यू फिल्म के लिए हां कहना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. क्योंकि  फिल्म में आमिर खान की मौजूदगी ने सारी लाइमलाइट लूट ली और  राहुल सिर्फ साइड हीरो बनकर रह गए. राहुल खन्ना की साइड हीरो की छवि बन जाने के बाद से उन्हें ज्यादा लीड रोल नहीं मिले. इसी वजह से उनका करियर कभी उड़ान नहीं भर सका. वह फिल्म 'वेकअप सिड', 'लव आज कल' में भी साइड रोल में ही दिखाई दिए थे. राहुल खन्ना को आखिरी बार 2013 में आई फिल्म फारफ्लाइस में देखा गया था. इसके बाद, उन्होंने 2018 में टीवी शो द अमेरिकन्स में भी काम किया था. 

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

ये भी पढ़ें- Akshaye Khanna Net Worth: रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं ‘धुरंधर’ स्टार अक्षय खन्ना, जानें कितनी है एक्टर की नेटवर्थ?

akshaye khanna Rahul Khanna dhurandhar
Advertisment