Akshaye Khanna Net Worth: रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं ‘धुरंधर’ स्टार अक्षय खन्ना, जानें कितनी है एक्टर की नेटवर्थ?

Akshaye Khanna Net Worth: ‘धुरंधर’ स्टार अक्षय खन्ना इन दिनों इतनी चर्चा में है कि फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर अक्षय खन्ना के पास कितनी दौलत है?

Akshaye Khanna Net Worth: ‘धुरंधर’ स्टार अक्षय खन्ना इन दिनों इतनी चर्चा में है कि फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर अक्षय खन्ना के पास कितनी दौलत है?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar actor Akshaye Khanna net worth lives lavish life know full details

Akshaye Khanna Photograph: (Instagram)

Akshaye Khanna Net Worth: 'धुरंधर' के रिलीज के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का डेज़र्ट वाली एंट्री ऐसे हिट हुई कि लोग इसे बार-बार रिप्ले करके फैन एडिट बना रहे हैं. ब्लैक शेड्स, साइलेंट एटीट्यूड और गैंगस्टर वाली ठंडी लेकिन डराने वाली वाइब, अक्षय ने जैसे पूरी फिल्म का मूड वहीं सेट कर दिया.

Advertisment

दिलचस्प बात ये है कि उनकी इस नई चमक ने लोगों की जिज्ञासा उनकी रियल लाइफस्टाइल तक पहुंचा दी है. क्योंकि अक्षय उन स्टार्स में से हैं जो लाइमलाइट के पीछे नहीं भागते, सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह प्राइवेट रखते हैं. फिर भी एक्टर की रॉयल लाइफस्टाइल और नेटवर्थ इतनी चर्चा में है कि फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर अक्षय खन्ना के पास कितनी दौलत है?

इस फिल्म से इंडस्ट्री में रखा था कदम 

अक्षय खन्ना ने इंडस्ट्री में कदम तो साल 1997 की हिमालय पुत्र से रखा, लेकिन असली पहचान एक्टर को बॉर्डर से मिली. बॉलीवुड के दिग्गज विनोद खन्ना के बेटे होने के बावजूद एक्टर ने अपने करियर की पहचान खुद बनाई. 'हमराज़', 'दिल चाहता है', 'हलचल', 'दृश्यम 2 ' और साल 2025  की 'छावा' जैसी फिल्में अक्षय के एक्टिंग रेंज को साबित करती हैं. अक्षय हमेशा से कम बोलो, काम ज्यादा करो वाले एक्ट्रेस में रहे हैं. 

अक्षय खन्ना की नेटवर्थ

वहीं, नेटवर्थ कि बात करें तो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल पर नज़र डालें तो पता चलता है कि अक्षय भले ही पब्लिकली लो-ही रहते हों, लेकिन उनकी प्रॉपर्टीज और कार कलेक्शन किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम नहीं. जी हां, एक्टर के पास मर्सिडीज-बेंज S-क्लास, BMW 5 सीरीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पास मुंबई के सबसे प्रीमियम इलाकों जैसे  जुहू, मालाबार हिल और ताड़देव  में करोड़ो की प्रॉपर्टी है. साथ ही एक्टर का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो 100 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है, जो उन्हें शहर के टॉप प्रॉपर्टी होल्डर्स में शामिल करता है. मजेदार बात ये है कि ये सब होते हुए भी अक्षय कभी शो-ऑफ नहीं करते. वो उन स्टार्स में से हैं जो अपनी सफलता को शोर में नहीं, बल्कि साइलेंस में जीते हैं और यही सादगी उन्हें बाकि एक्टर्स से अलग बनाती है.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

akshaye khanna dhurandhar
Advertisment