/newsnation/media/media_files/2025/11/11/dharmendra-hema-malini-2025-11-11-07-59-22.jpg)
Dharmendra-Hema Malini Photograph: (Instagram @dreamgirlhemamalini)
Dharmendra-Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों की लिस्ट में शामिल है. जब दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था तो उस समय एक्ट्रेस बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाती थीं वहीं, धर्मेंद्र भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे. दोनों ने ही अपने दौर में फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. हालांकि हेमा मालिनी तो सालों से फिल्मों से दूर हैं, उनका फोकस पॉलिटिक्स में है.जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में-
हेमा मालिनी की नेटवर्थ कितनी है?
हेमा मालिनी ने सालों पहले एक्टिंग से दूरी बना ली थी और वो राजनीति में चली गई थी. दिग्गज एक्ट्रेस मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. वहीं, हेमा बेहद लग्जरी लाइफ जीती है. एक्ट्रेस के नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 122.19 करोड़ रुपये (Hema Malini Net Worth) हैं. वहीं, उनकी कुल संपत्ति 123.6 करोड़ के आसपास है, जिसमें 1.42 करोड़ रुपये की देनदारियां भी शामिल है. एक्ट्रेस के पास चेन्नई, मुंबई, वृंदावन जैसे कई शहरों में प्रॉपर्टी है और अलग-अलग शहरों में कई आलीशान घर और जमीनें भी हैं.
धर्मेंद्र की कितनी है नेटवर्थ
धर्मेंद्र की नेटवर्थ (Dharmendra Net Worth) की बात करें तो वो करीब 335 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. एक्टर बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते है और उनकी फार्मलाइफ की वीडियोज और तस्वीरें वो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. धर्मेंद्र के पास करोड़ों की कीमत वाला एक फार्महाउस है. इसके अलावा उनके पास रेंजरोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं. एक्टर ने ये आपार संपत्ति फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इनवेस्टमेंट से कमाई है.
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को अपनाने के लिए धर्मेंद्र ने बदला था धर्म? मेहर में दी थी इतनी रकम
ये भी पढ़ें- दो बीवियों से दूर फॉर्महाउस में रहते हैं धर्मेंद्र, इस उम्र में अकेले ऐसे जीते हैं जिंदगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us