दो बीवियों से दूर फॉर्महाउस में रहते हैं धर्मेंद्र, इस उम्र में अकेले ऐसे जीते हैं जिंदगी

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र शहर की भागदौड़ से दूर अपनी दोनों बीवियों और बच्चों से दूर रहते हैं. चलिए देखते हैं, इस उम्र में वो कैसे जिंदगी जीते हैं.

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र शहर की भागदौड़ से दूर अपनी दोनों बीवियों और बच्चों से दूर रहते हैं. चलिए देखते हैं, इस उम्र में वो कैसे जिंदगी जीते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Dharmendra (7)

Dharmendra Photograph: (Instagram @aapkadharam)

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र की हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीती रात एक्टर से मिलने के लिए हॉस्पिटल पर सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कई स्टार्स पहुंचे. धर्मेंद्र को साल 2024 में  ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ में देखा गया था. वहीं, एक्टर की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में इस साल रिलीाज होने वाली है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय दोनों बीवियों और बच्चों से दूर फार्महाउस पर बिताते थे. चलिए देखते हैं उनके फार्महाउस की इनसाइड तस्वीरें. 

Advertisment

फार्महाउस पर ऐसे बिताते थे समय

धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फार्महाउस (Dharmendra Farm house)पर बिताते थे. जिसकी तस्वीरें वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर  शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र अपने वीडियोज में पहाड़ों के बीच सनसेट का सुंदर नजारा दिखाते है. एक्टर कभी  स्विमिंग पूल में एंजॉय करते, तो कभी जानवरों के साथ समय बिताते नजर आते हैं

ऑर्गेनिक खेती करते हैं एक्टर

धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. उन्हें अक्सर सब्जियां लगाते हुए देखा जाता है और खेतों पर भी लोगों के साथ काम करते दिखते है. एक्टर का फार्महाउस बेहद शानदार है, उसका लॉन काफी बड़ा है. एक्टर के फार्महाउस पर जानवरों के लिए प्राइवेट लेक से लेकर खेत, पेड़- पौधे, स्वीमिंग पूल सब कुछ मौजूद है.

कितने एकड़ में फैला में फार्महाउस

धर्मेंद्र का ये फार्म हाउस 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. प्रकृति की गोद में बसे धर्मेंद्र के इस फार्महाउस  में वो सबकुछ है, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता होगा. यहां सलमान खान से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपना वक्त बिताने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Dharmendra से मिलने अस्पताल पहुंचे सनी देओल, उदास और परेशान नजर आए एक्टर, हेमा मालिनी ने कहा- 'दुआ कर रहे हैं'

dharmendra farm house Dharmendra
Advertisment