/newsnation/media/media_files/2025/11/28/tere-ishk-mein-2025-11-28-23-02-11.jpg)
Tere ishk mein Photograph: (T-series)
Tere Ishk Mein OTT: साउथ स्टार धनुष लंबे समय से आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साल 2023 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, और तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हो गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म में धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के बीच इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस बीच अब जो लोग घर बैठकर फिल्म देखना पसंद करते हैं, वो ये जानना चाह रहे हैं कि ये ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
किस ओटीटी पर आएगी 'तेरे इश्क में'
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और इसके अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच जो लोग इसका ओटीटी (Tere Ishk Mein OTT) पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरे इश्क में' के ओटीटी राइट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं. हालांकि फिल्म की डील कितने में हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?
वहीं, ओटीटी पर कब 'तेरे इश्क में' यूजर्स को देखने को मिलेगी, इसे लेकर बात की जाए तो आमतौर पर कोई भी फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज की जाती है तो 4 से 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होती है. ऐसे में 'तेरे इश्क में' भी इसी नियम के तहत ओटीटी पर रिलीज हो सकती है और ऐसा होता है तो ये फिल्म 26 दिसंबर 2025 से 23 जनवरी 2026 के बीच ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. फिल्म की बात करें तो धनुष ने 'तेरे इश्क में' शंकर का किरदार निभाया है, वहीं कृति सेनन ने मुक्ति के रोल में नजर आ रही हैं. हैं. इसके अलावा प्रकाश राज, माहिर मोहिउद्दीन, सुशील दहिया और रेडिन किंग्सले भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- 'Stranger Things' को टक्कर देती हैं सस्पेंस से भरी ये 5 सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
ये भी पढ़ें- Stranger Things 5 X Review: OTT पर आते ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने मचाई धूम, जानें देखकर क्या बोले दर्शक?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us