/newsnation/media/media_files/2025/11/28/ott-series-2025-11-28-20-36-45.jpg)
OTT Series Photograph: (Netflix)
OTT Web Series: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का सीजन 5 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा चुका है. इसका चौथा सीजन साल 2022 में आया था और तब से ही फैंस इसके आखिरी और 5वें सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार पूरा हो गया है. अगर आप भी 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के बड़े फैन है और इसकी तरह और वेब शोज देखना चाहते हैं. तो हम आपके लिए ऐसी 5 वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो 'स्ट्रेंजर थिंग्स' को टक्कर देती है. चलिए जानते हैं, इनके नाम और ये भी जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं.
1. डार्क (Dark)
डार्क वेब सीरीज भी 'स्ट्रेंजर थिंग्स' की तरह से जिसकी शुरुआत में एक बच्चा गायब हो जाता है. हालांकि ये सीरीज टाइम ट्रेवल पर आधारित, जो पुरानी परिवार के पीढ़ियों के छुपे हुए राज को दिखाती है. इस सीरीज के नाम की तरह इसकी कहानी भी डार्क है. इसके तीन सीजन हैं और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2. स्कूल स्पिरिट (School Spirits)
स्कूल स्पिरिट एक मैडी नाम की टीनेज लड़की की कहानी है, जिसकी मौत हो जाती है. लेकिन वो मौत के बाद खुद को हाई स्कूल में फंसा हुआ पाती है. वह अपनी मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए निकल जाती है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो में देख सकते हैं.
3. येलो जैकेट्स (Yellowjackets)
येलो जैकेट्स टीनेज लड़कियों की कहानी है, जो एक सर्वाइवल ड्रामा है. इसकी कहानी है कि 1996 में विमान एक जंगल में दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है और कैसे लडकियां बचने के लिए कई भयानक और खतरनाक काम करती हैं. इसके दो सीजन नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
4. फीयर स्ट्रीट (Fear Street)
फीयर स्ट्रीट जब आप देखेंगे तो आपको स्ट्रेंजर थिंग्स वाला फील आएगी. ये सीरीज एक ऐसे शहर को दिखाती है, जिसका एक रहस्यमयी साइड है, जिसे वहां के लोकल बच्चे 'शिटीसाइड' कहते हैं. इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
5. एलिस इन बोर्डलैंड (Alice in Borderland)
एलिस इन बोर्डलैंड एक जापानी सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसकी कहानी रियोहेई अरिसू नामक एक वीडियो गेम के लिए पागल आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके पास नौकरी नहीं है, ऐसे में उसके साथ क्या-क्या होता है. ये इस सीरीज में देखने को मिलेगा. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Stranger Things 5 X Review: OTT पर आते ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने मचाई धूम, जानें देखकर क्या बोले दर्शक?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us