Dhamaal 4: जबरदस्त कॉमेडी से भर होगी 'धमाल 4', जावेद जाफेरी ने दिया शूटिंग से जुड़ा ये बड़ा अपडेट

एक्टर जावेद जाफेरी ने अपकमिंग फिल्म धमाल 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में अजय देवगन भी जुड़ गए हैं और वो पार्ट 4 में भी नजर आएंगे.

एक्टर जावेद जाफेरी ने अपकमिंग फिल्म धमाल 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में अजय देवगन भी जुड़ गए हैं और वो पार्ट 4 में भी नजर आएंगे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
dhamaal 4 shooting start

Dhamaal 4 shooting: बॉलीवुड कॉमेडी फ्रेंचाइजी के सीक्वल को लेकर रोज नया अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता के बाद  अब हॉरर-कॉमेडी और कॉमेडी फिल्मों का चलन बढ़ गया है. अब दर्शकों की मोस्ट फेवरेट कॉमेडी फिल्म धमाल का पार्ट 4 बनने वाला है. इस फिल्म के सभी तीन पार्ट्स दर्शकों का पसंद आए थे. 'धमाल', 'डबल धमाल' और 'टोटल धमाल' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. दर्शक काफी समय से धमाल 4 का इंतजार कर रहे हैं. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म के एक्टर जावेद जाफरी ने खुद इसकी शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है. 'धमाल 4' को लेकर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने गुड न्यूज दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी फैन ने स्टेज पर चढ़ मीका सिंह को पहनाई 3 करोड़ की घड़ी, बाकी गिफ्ट जानकर उड़ जाएंगे होश

आजकल बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल बना रहे हैं.  हाल में अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल की घोषणा हुई है जिनमें 'हेराफेरी 3', 'हाउसफुल 5' शामिल हैं. दूसरी ओर शाह रुख खान की 'बाजीगर' का सीक्वल की अनाउंसमेंट हो चुकी है. अब दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी ने कॉमेडी फ्रेंचाइजी धमाल 4 को कंफर्म कर दिया है. 

कब शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग?
धमाल में मानव का रोल प्ले करने वाले एक्टर जावेद जाफरी ने बताया कि अगले साल 2025 में धमाल 4 की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा, धमाल 4 जरूर आएगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. उम्मीद है कि अगले साल 2025 की शुरुआत में शूटिंग शुरू हो जाए."

बदल रहा है सिनेमा तो हमें भी बदलना होगा
जावेद जाफरी ने कहा कि अब दुनिया तेजी से बदल रही है तो सिनेमा भी बदल रहा है. अब लोग कॉमेडी फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 60 से लेकर 70 के दशक में फिल्मों में कॉमेडी देखने को मिलती थी. वहीं दौर वापस लौट रहा है. उम्मीद है कि धमाल 4 में खूब कॉमेडी हो और ये दर्शकों को पसंद आए." 

धमाल 4 में कौन होंगे स्टार्स?
निर्देशक इंदर कुमार के डायरेक्शन में बनी धमाल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया था. इसके बाद 2011 में इसका सीक्वल आया था. 2019 में धमाल की तीसरी किस्त आई जिसमें स्टार कास्ट और बड़ी हो गई. साथ ही इसमें बड़े स्टार्स जुड़े गए अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने कॉमेडी फिल्म में एंट्री ली. 'धमाल 4' में अजय देवगन और मिस्टर जाफरी तो कंफर्म है लेकिन बाकी स्टार्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Deepika के प्यार में लट्टू हैं रणवीर सिंह...एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटोज, देखें कपल की बॉन्डिंग

ये भी पढ़ें- Tv एक्ट्रेस की कंगाली में हो गई ऐसी हालत...बिस्किट खाकर किया गुजारा, अब बनीं करोड़ों की मालकिन

Riteish Deshmukh jaaved jaaferi Jaaved Jaaferi Tweet Actor Riteish Deshmukh dhamaal 4
      
Advertisment