पाकिस्तानी फैन ने स्टेज पर चढ़ मीका सिंह को पहनाई 3 करोड़ की घड़ी, बाकी गिफ्ट जानकर उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर मीका सिंह के अमेरिकी कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पंजाबी सिंगर का एक पाकिस्तानी फैन उन्हें करोड़ों के तोहफे दे गया.

सोशल मीडिया पर मीका सिंह के अमेरिकी कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पंजाबी सिंगर का एक पाकिस्तानी फैन उन्हें करोड़ों के तोहफे दे गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Mika Singh Pakistani Fan

Mika Singh Pakistani Fan: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका अपने हिट गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. मीका सिंह ने कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए हैं. इन दिनों मीका अमेरिका में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीका के US टूर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक पाकिस्तानी फैन ने मीका पर करोड़ों के तोहफों की बौछार कर दी. उसने मीका सिंह को इतने गिफ्ट दिए कि वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Deepika के प्यार में लट्टू हैं रणवीर सिंह...एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटोज, देखें कपल की बॉन्डिंग

मीका भी समझ नहीं पाए क्या हो रहा है?
मीका सिंह के यूएस टूर का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह दर्शकों की भीड़ में स्टेड पर परफॉर्म कर रहे हैं.  मीका सिंह ने हाल ही में यूएसए में लाइव परफॉर्म किया था. इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान एक वीडियो ने खींचा. एक पाकिस्तानी फैन ने मीका सिंह को महंगे-महंगे गिफ्ट्स से नवाजा. वह स्टेज पर आया और मीका पर महंगे उपहारों की बरसात कर दी. खुद मीका भी थोड़ी देर तक समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है?

पाकिस्तानी फैन ने दिए ये करोड़ों के गिफ्ट्स
विरल भयानी ने मीका के कॉन्सर्ट का वीडियो में शेयर किया है.  बिलोक्सी कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी फैन भीड़ में से हाथ में एक मोटी व्हाइट गोल्ड चेन लेकर मीका से मिलने आता है. वह जब स्टेज पर आता है तो मीका सिंह को मोटी सी व्हाइट गोल्ड चेन पहना देता है. फिर वो उन्हें हीरे की अंगूठियां पहनाता है. बाद में एक रोलेक्स घड़ी भी गिफ्ट में देता है. मीका ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं और परफॉर्म जारी रखते हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोलेक्स घड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपये है. वहीं मीका को तोहफे में मिली चेन और रिंग्स की कीमत भी करोड़ों में है. 

ये भी पढ़ें- Tv एक्ट्रेस की कंगाली में हो गई ऐसी हालत...बिस्किट खाकर किया गुजारा, अब बनीं करोड़ों की मालकिन

वीडियो में मीका पाकिस्तानी फैन से गिफ्ट मिलने के बाद उसे गले से लगा लेते हैं. वो लगातार गाना गाते रहते हैं. फिर जब फैन चला जाता है तो अपनी हैरानी जताते हैं. हम सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री में मीका खुद अपने दोस्तों को महंगे तोहफे देने के लिए मशहूर हैं. अगस्त 2023 में, उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को मुंबई और दिल्ली में 8 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट गिफ्ट में दिए थे. गीतकार कुमार ने मीका को 18 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू कहा था. मीका अक्सर लग्जरी लिफ्ट देकर सारी महफूल लूट लेते हैं और अब उन्हें खुद एक पाकिस्तानी फैन ने हैरान कर दिया.

Mika Singh instagram Mika Singh Pakistan Video Mika Singh mika singh performance Australia Mika Singh Mika Singh us tour Mika Singh pakistani fan Mika Singh news
Advertisment