Deepika के प्यार में लट्टू हैं रणवीर सिंह...एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटोज, देखें कपल की बॉन्डिंग

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज 14 नवंबर को अपनी छठी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. रणवीर ने अपनी अपनी वाइफ के लिए एक शानदार पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
anniversary

Deepika-Ranveer Anniversary: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज एनिवर्सरी है. सोशल मीडिया पर फैंस #deepver को एनिवर्सरी की मुबारकबाद दे रहे हैं. रणवीर और दीपिका ने आज ही के दिन 14 नवंबर को इटली में ग्रैंड शादी रचाई थी. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए रणवीर ने अपनी पार्टनर को शानदार तरीके से बधाई दी है. एक्टर ने दीपिका की कुछ थ्रोबैक फोटे शेयर करते हुए प्यारा सा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में दीपिका की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो हैं जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, घायल हालत में बोली- बिस्तर पर....

रणवीर सिंह ने शादी के 6 साल पूरे होने पर दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की अनदेखी तस्वीरों के साथ अपने दिल की बात कह दी है. एक्टर ने बताया कि वह अपनी लेडीलव के प्यार में किस कदर लट्टू हैं. रणवीर ने पोस्ट में लिखा "हर दिन पत्नी की तारीफ करने वाला दिन होता है, लेकिन आज सबसे खास दिन है. #हैप्पीएनिवर्सरी @दीपिकापादुकोन। आई लव यू ."

 

actor ranveer singh Deepika Padukone Anniversary Deepika Ranveer Anniversary Deepika Padukone actress deepika padukone Ranveer Singh Deepika Ranveer marriage
      
Advertisment