/newsnation/media/media_files/2025/09/04/manjiri-pupala-2025-09-04-16-06-53.jpg)
Manjiri Pupala Photograph: (Instagram)
Actress Faced Rejection: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपने रंग को लेकर रिजेक्शन झेला है. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो कभी एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का सपना देखती थीं. लेकिन एक्टिंग करने की चाह ने उन्हें थिएटर, टीवी और सिनेमा की दुनिया में लाकर खड़ा कर दिया. हालांकि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना इस एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे रंग के कारण उन्हें रिजेक्शन झेलने पड़े, यहां तक कि वो हीन भावना की शिकार भी हुई.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 में नजर आई एक्ट्रेस मंजरी पुपला (Manjiri Pupala) की. जिनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई थी. मंजरी ने साल 2015 में मराठी टीवी सीरियल 'दिल दोस्ती दुनियादारी' से एक्टिंग डेब्यू किया था और अब वो ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. मंजरी ने 'दहाड़', 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी धमक जमा रही हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं थी. एक न्यूज चैनल संग बातचीत में मंजरी ने बताया कि सांवले रंग को लेकर उनके साथ भेदभाव हुआ.
हीन भावना की शिकार थी एक्ट्रेस
मंजरी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया- 'मैं हमेशा सोचती थी कि मैं एक बार को नाटक में तो काम कर लूंगी, मगर शायद कैमरा फेस न कर पाऊं. अपने स्किन कलर को लेकर मैं बहुत हीन भावना की शिकार थी. मेरे लिए सुंदरता का मतलब गोरा रंग था. जब भी गोरे रंग की डिमांड की जाती थी. अपने सांवले रंग के कारण मैं उस तरह के रोल्स के लिए ऑडिशन दे ही नहीं सकती थी. तभी मैंने तय किया कि मैं अपने रंग की वजह से किसी रोल के लिए चुनी जाऊं, तो वो अहम हो. कई बार ये भी हुआ कि लीड रोल के ऑडिशन के लिए गई, मगर ऑफर हुआ हाउस हेल्प का रोल.'
ये भी पढ़ें- 'सही गाइडेंस की जरूरत', इब्राहिम अली के डेब्यू पर जरीन खान ने उठाए सवाल, करण जौहर का नाम लेकर कह डाली ये बात
ये भी पढ़ें- TRP List: अनुपमा या तुलसी, पहले नंबर पर किसके शो ने मारी बाजी? टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया 'बिग बॉस 19'