मां बनने के 6 महीने बाद देवोलीना भट्टाचार्जी का फिर दिखा बेबी बंप, दूसरी प्रेग्नेंसी पर हसीना ने कही ये बात

Devoleena Bhattacharjee On Second Pregnancy: देवोलीना ने पति शहनवाज शेख के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें लोगों को उनका बेबी बंप नजर आया. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट किया है.

Devoleena Bhattacharjee On Second Pregnancy: देवोलीना ने पति शहनवाज शेख के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें लोगों को उनका बेबी बंप नजर आया. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Devoleena b

Devoleena Bhattacharjee On Second Pregnancy: 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली  एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने करीब 6 महीने पहले बेटे को जन्म दिया था. इन दिनों हसीना मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बेटे और पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले देवोलीना ने पति शहनवाज शेख  के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें लोगों को उनका बेबी बंप नजर आया. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट किया है. 

Advertisment

देवोलीना का दिखा बेबी बंप

 देवोलीना भट्टाचार्जी ने  कुछ दिनों पहले पति शहनवाज के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो फ्लोरल कलर की ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान हसीना का हल्का बेबी बंप नजर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स उनकी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने लगे. कमेंट में तो कुछ हसीना को बधाई भी दे रहे थे. एक ने लिखा- 'दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई.' दूसरे ने सवाल किया 'आप दूसरी बार प्रेग्नेंट हो, या फिर पेट बाहर निकल रहा है.' तीसरे ने लिखा- 'सेकेंड बेबी ऑन द वे है'. इस बीच अर देवोलीना ने इस खबरें परो अपना रिएक्शन दिया है. 

दूसरी प्रेग्नेंसी पर हसीना ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में दूसरी प्रेग्नेंसी पर देवोलीना ने रिएक्ट किया. हसीना ने कहा- 'नहीं है ऐसा कुछ...6 महीने हुए हैं भाई मुझे डिलीवर करके. कुछ भी न्यूज बना देते हैं.' बता दें,  देवोलीना 6 महीने पहले ही मां बनी थीं. उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है. हालांकि अभी तक हसीना ने उसका  चेहरा नहीं दिखाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो देवोलीना को आखिरी बार शो छठी मैया की बिटिया में देखा गया था. इसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी. वहीं, अभी वो ब्रेक पर हैं और  मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से इस हद तक प्यार करती हैं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के नए Video से मिला सबूत

'कम पैसे में नई लड़की उठा लेते', इस एक्ट्रेस को सेट पर सुनने पड़े भद्दे कमेंट, को-एक्ट्रर्स ने ही किया ऐसा बर्ताव

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Devoleena bhattacharjee devoleena bhattacharjee husband Devoleena Bhattacharjee news Devoleena Bhattacharjee Pregnant मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment