अभिषेक बच्चन से इस हद तक प्यार करती हैं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के नए Video से मिला सबूत

Aishwarya Rai Bachchan Video: ऐश्वर्या राय ने पहले कान्स में मांग में सिंदूर लगाकर पति अभिषेक पर प्यार लुटाया था. वहीं, अब हसीना के नए वीडियो ने ये साफ कर दिया है कि वो अपने पति से बेशुमार प्यार करती हैं.

Aishwarya Rai Bachchan Video: ऐश्वर्या राय ने पहले कान्स में मांग में सिंदूर लगाकर पति अभिषेक पर प्यार लुटाया था. वहीं, अब हसीना के नए वीडियो ने ये साफ कर दिया है कि वो अपने पति से बेशुमार प्यार करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
abhishek aishwaryaa

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खयों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से हसीना अपने कान्स (Cannes 2025) के लुक को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं. बच्चन परिवार की बहू साड़ी के साथ मांग में सिंदूर लगाकर छा गईं, वहीं, उन्होंने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया जो उनके और अभिषेक (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर अफवाह फलाते रहते थे. इस बीच अब हसीना ने एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसका कनेक्शन अभिषेक से है और ये पता चल रहा है कि वो अपने पति से कितना प्यार करती हैं. 

Advertisment

ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, कान्स में डेब्यू के बाद ऐश्वर्या ने बीटीएस वीडियो शेयर (Aishwary Rai Cannes BTS Video) किया है. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उनकी सफेद कलर की साड़ी को मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा तैयार किया गया. वीडियो में स्टूडियो के अंदर की क्लिप भी दिखाई गई है और जिस तरह से उन्हें खूबसूरत ड्रेप में तैयार किया गया वो भी दिखाया गया है. ऐश्वर्या ने अपनी साड़ी को 500 कैरेट के रूबी नेकलेस के साथ स्टाइल किया गया. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमर टीम और मनीष मल्होत्रा ​​के साथ पोज देती भी नजर आईं. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी आराध्या बच्चन भी पोज देती दिखीं. 

अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार

ऐश्वर्या राय के बीटीएस वीडियो की खास बात ये है कि इसके बैकग्राउंड में हसीना ने  अपनी और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म गुरु का गाना "तेरे बिना" लगाया है. ये फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसी फिल्म के दौरान ही अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज भीकिया था. पहले कान्स में साड़ी के सिंदूर लगाकार हसीना ने पति पर प्यार लुटाया वहीं अब ये गाना लगाकप ऐश्वर्या ने ये साबित कर दिया है कि वो अभिषेक से बेशूमार प्यार करती हैं. बता दें, कपल ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी.

ये भी पढ़ें-  ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में सलमान से कहा था कुछ ऐसा, प्यार के एकटक देखते रह गए थे भाईजान, देखें वायरल वीडियो

मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी है फिल्म 'Interrogation', इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aishwarya Rai bachchan latest news in Hindi Abhishek Bachchan aishwarya cannes Aishwarya Rai video मनोरंजन न्यूज़ aishwarya rai cannes bts video
      
Advertisment