ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में सलमान से कहा था कुछ ऐसा, प्यार के एकटक देखते रह गए थे भाईजान, देखें वायरल वीडियो

Aishwarya Rai Salman Khan viral video: ऐश्वर्या राय अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वायरल वीडियो है, जिसमें वह सलमान खान को कुछ ऐ़सा कहती हुई नजर आ रही हैं कि सुनकर आपको यकीन नहीं होगा.

Aishwarya Rai Salman Khan viral video: ऐश्वर्या राय अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वायरल वीडियो है, जिसमें वह सलमान खान को कुछ ऐ़सा कहती हुई नजर आ रही हैं कि सुनकर आपको यकीन नहीं होगा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
storymulimage16297188471_1679469682

ऐश्वर्या को यूं प्यार से निहारते दिखे सलमान 

Aishwarya Rai Salman Khan viral video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan ) ने साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. वहीं अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले ऐश्वर्या का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय संग जुड़ चुका है. 

Advertisment

ऐश्वर्या का पुराना वीडियो हुआ वायरल

ऐश्वर्या के दोनों ही एक्टर्स संग अफेयर की खूब चर्चा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से ही दोनों के बीच खटास शुरू हुई थी. कई बार विवेक ने आरोप लगाए हैं कि सलमान ने उन्हें जान से मारने की धमकी से लेकर भद्दी गालियां तक दी थी. वहीं ऐश्वर्या राय ने भी सलमान से ब्रेकअप के बाद उनपर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी बीच अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह सलमान खान को कुछ ऐसा कहती है कि भाईजान उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं.

सलमान को एक्ट्रेस ने क्यों कहा थैक्यू ?

ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें ऐश्वर्या स्टेज पर दिखाई दे रही है. वहीं सलमान खान नीचे अपनी भाभी मलाइका और भाई अरबाज खान के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या सरेआम सबके सामने सलमान खान को थैक्यू कहते हुए नजर आ रही हैं. एश्वर्या की ये बात सुनकर सलमान उन्हें एकटक देखते रह जाते हैं. 

ऐश्वर्या को यूं प्यार से निहारते दिखे सलमान 

ऐश्वर्या राय का ये वीडियो फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की सक्सेस के दौरान का है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा सलमान खान और अजय देवगन भी नजर आए थे. फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था. इस फिल्म की सक्सेस को लेकर ऐश्वर्या राय ने ना सिर्फ सलमान खान बल्कि अजय देवगन समेत फिल्म की पूरी यूनिट को शुक्रिया कहा था. अब इतने सालों के बाद एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. खासकर वीडियो में सलमान खान के चेहरे का एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में वो बड़े ही प्यार से ऐश्वर्या को निहारते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- दीप‍िका कक्कड़ की जान को स्टेज-2 कैंसर से है कितना खतरा? जानिए इस स्टेज में इलाज संभव है या नहीं

Entertainment News in Hindi Viral Video Salman Khan Aishwarya Rai latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Aishwarya Rai Salman Khan breakup Aishwarya Rai Salman Khan love story aishwarya Rai salman khan
      
Advertisment