/newsnation/media/media_files/2025/05/28/vNbfirjuBooxVq2v2UkI.jpg)
ऐश्वर्या को यूं प्यार से निहारते दिखे सलमान
Aishwarya Rai Salman Khan viral video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) ने साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. वहीं अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले ऐश्वर्या का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय संग जुड़ चुका है.
ऐश्वर्या का पुराना वीडियो हुआ वायरल
ऐश्वर्या के दोनों ही एक्टर्स संग अफेयर की खूब चर्चा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से ही दोनों के बीच खटास शुरू हुई थी. कई बार विवेक ने आरोप लगाए हैं कि सलमान ने उन्हें जान से मारने की धमकी से लेकर भद्दी गालियां तक दी थी. वहीं ऐश्वर्या राय ने भी सलमान से ब्रेकअप के बाद उनपर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी बीच अब ऐश्वर्या राय का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह सलमान खान को कुछ ऐसा कहती है कि भाईजान उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं.
सलमान को एक्ट्रेस ने क्यों कहा थैक्यू ?
ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें ऐश्वर्या स्टेज पर दिखाई दे रही है. वहीं सलमान खान नीचे अपनी भाभी मलाइका और भाई अरबाज खान के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या सरेआम सबके सामने सलमान खान को थैक्यू कहते हुए नजर आ रही हैं. एश्वर्या की ये बात सुनकर सलमान उन्हें एकटक देखते रह जाते हैं.
ऐश्वर्या को यूं प्यार से निहारते दिखे सलमान
ऐश्वर्या राय का ये वीडियो फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की सक्सेस के दौरान का है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा सलमान खान और अजय देवगन भी नजर आए थे. फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था. इस फिल्म की सक्सेस को लेकर ऐश्वर्या राय ने ना सिर्फ सलमान खान बल्कि अजय देवगन समेत फिल्म की पूरी यूनिट को शुक्रिया कहा था. अब इतने सालों के बाद एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. खासकर वीडियो में सलमान खान के चेहरे का एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में वो बड़े ही प्यार से ऐश्वर्या को निहारते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की जान को स्टेज-2 कैंसर से है कितना खतरा? जानिए इस स्टेज में इलाज संभव है या नहीं