मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी है फिल्म 'Interrogation', इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Interrogation OTT Release: अगर आपको मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म देखना पसंद है, तो निर्देशन अजोय वर्मा राजा फिल्म ‘Interrogation’ लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म कब और कहां देख सकते हैं, चलिए जानते हैं.

Interrogation OTT Release: अगर आपको मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म देखना पसंद है, तो निर्देशन अजोय वर्मा राजा फिल्म ‘Interrogation’ लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म कब और कहां देख सकते हैं, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Interrogation OTT Release

Interrogation OTT Release Photograph: (Social Media)

Interrogation OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों ढेरों फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती है. अगर आपको भी घर बैठे फिल्म देखना पसंद है तो इस हफ्ते आपके लिए डायरेक्टर अजोय वर्मा राजा (Ajoy Varma Raja) मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘इंटरोगेशन’ (Interrogation) है. इस फिल्म से एक्टर मनु सिंह (Manu Singh) अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.  हाल ही में फिल्म का ट्रेलर (Interrogation Trailer) रिलीज किया गया जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. 

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

‘इंटरोगेशन एक सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री से भरी कहानी है. जिसमें एक्टर मनु सिंह (Manu Singh) ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. मर्डर के केस में उनके सामने 4 सस्पेक्ट होते हैं और इसी के इर्द गिर्द कहानी घूमती है. मनु का यह पहला प्रोजेक्ट है और डायरेक्टर अजोय के मुताबिक, उनकी परफॉर्मेंस ने सेट पर सभी को चौंकाया था. वहीं, मनु के अलावा फिल्म में  राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में पहले से ही जगह बना रही है. 

दो बैनरों के तहत हुआ निर्माण

फिल्म के डायरेक्टर अजोय वर्मा की बात करें तो उनकी पर्सनल जर्नी खुद किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. अजोय ने कभी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शॉर्ट फिल्में बनानी शुरू की थीं. फिर एडिटिंग में हाथ आजमाया और करीब 15 साल तक एडवरटाइजिंग और टेलीविज़न की दुनिया में एक्टिव रहे. फिर उन्होंने धीरे-धीरे कैमरे के पीछे से सामने आने का फैसला किया और अब एक फुल टाइम डायरेक्टर बन गए हैं. वहीं, इस फिल्म को पियूष दिनेश गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है एवं प्रेक्षा एस. अग्रवाल ने अजोय के साथ को डायरेक्टर की कमान संभाली है. अजोय और पियूष की लंबे समय से दोस्ती रही हैं. ऐसे में फिल्म का निर्माण  दो बैनरों के तहत हुआ है -‘नाम में क्या रखा है’ और ‘आर्यन ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस’. ये फिल्म 30 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 'सेक्रेड गेम्स' से 'मिर्जापुर' तक, ये हैं इंडिया की 5 ऑल टाइम फेवरेट वेब सीरीज

ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में सलमान से कहा था कुछ ऐसा, प्यार के एकटक देखते रह गए थे भाईजान, देखें वायरल वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Interrogation manu singh मनोरंजन न्यूज़ Suspense Thriller Film Suspense Thriller Film on OTT Ajoy Varma Raja
      
Advertisment