'कम पैसे में नई लड़की उठा लेते', इस एक्ट्रेस को सेट पर सुनने पड़े भद्दे कमेंट, को-एक्ट्रर्स ने ही किया ऐसा बर्ताव

Actress Faced Judgement: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी सक्सेस उनके को-स्टार्स नहीं देख पाते थे, जिस वजह से हसीना को सेट पर भद्दे कमेंट सुनने पड़े.

Actress Faced Judgement: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी सक्सेस उनके को-स्टार्स नहीं देख पाते थे, जिस वजह से हसीना को सेट पर भद्दे कमेंट सुनने पड़े.

author-image
Sezal Thakur
New Update
surbhi jyotii

Actress Faced Judgement: एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना जितना मुश्किल होता है उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है उसमें बने रहना. कुछ एक्टर्स एक्टिंग में कदम रख तो लेते हैं, लेकिन आगे चलकर उन्हें काम मिलना बंद हो जाता है. तो कुछ मेहनत करते हैं और अपनी पहचान को बनाए रखते हैं. लेकिन जितनी ज्यादा सक्सेस मिलती है, उतना ही इन स्टार्स को अन्य चीजों से डील करना पड़ता है. आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. हसीना की सक्सेस उनके को-स्टार्स नहीं देख पाते थे, जिस वजह से उन्हें भद्दे कमेंट सुनने पड़े. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम बात करने जा रहे हैं,  टीवी की सबसे पॉपुलर नागिन में से एक सुरभि ज्योति की जो 28 मई को अपना 37वां जन्मदिन (Surbhi Jyoti Birthday) मना रही हैं. टीवी शो कबूल है से जोया के रोल में एक्ट्रेस ने  घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. हसीना ने मेहनत कर खूब नाम कमाया और आज वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनसे जलने वालों की कोई कमी नहीं है. इस बारे में सुरभि ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.  एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी सफलता से जलन महसूस कर कुछ लोग उन्हें बुरा भला भी कह देते हैं.

सेट पर सुनने पड़े भद्दें कमेंट

सुरभि ज्योति ने कहा था- 'जब आपको आसानी से सक्सेस मिल जाती है तो लोग पचा नहीं पाते हैं, ऐसे में उन्हें अपने को स्टार्स से कमेंट सुनने को मिलते हैं  कि कम पैसे में नई लड़कियां उठाकर ले आते हैं, टैलेंट होता नहीं है. मैं उन लोगों के लिए भी बुरा महसूस करती हूं कि वो कितने फ्रस्टेटेड हैं. हालांकि मुझे बहुत ज्यादा सुनने को  नहीं मिला और बाकी मैं नेगेटिव चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हूं'. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2024 में सीरीज गुनाह में देखा गया था. वहीं, हसीना ने पिछले साल ही शादी की थी और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी चौथी प्रॉपर्टी, जानें अब तक कितने करोड़ खर्च कर चुके हैं बिग बी?

ये भी पढ़ें-  ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में सलमान से कहा था कुछ ऐसा, प्यार के एकटक देखते रह गए थे भाईजान, देखें वायरल वीडियो

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi surbhi jyoti surbhi jyoti tv actress मनोरंजन न्यूज़ surbhi jyoti birthday
      
Advertisment