दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर को लेकर दिया बयान, कहा- भारत से कई बार छीना गया है उसका हक

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को कई बार ऑस्कर अवॉर्ड से वंचित किया गया है. उन्होंने RRR की जीत को एक गर्व का पल बताया और इंडियन टैलेंट को ग्लोबल पहचान देने की बात कही. पढ़िए पूरी खबर

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को कई बार ऑस्कर अवॉर्ड से वंचित किया गया है. उन्होंने RRR की जीत को एक गर्व का पल बताया और इंडियन टैलेंट को ग्लोबल पहचान देने की बात कही. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Deepika Padukone on Oscar Award RRR

Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को कई बार ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) से वंचित किया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब हमारी फिल्मों को वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. दीपिका ने इसे ‘भारत से हक छीने जाने’ जैसा बताया.

Advertisment

RRR की जीत को बताया ऐतिहासिक पल

दीपिका ने बातचीत में RRR फिल्म के 'नाटू नाटू' सॉन्ग की ऑस्कर जीत को याद करते हुए कहा कि वह एक बेहद गर्व का पल था. उन्होंने कहा कि भारत में कितनी शानदार कहानियां, कल्चर और टैलेंट है लेकिन हमें अक्सर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर वो पहचान नहीं मिलती जो मिलनी चाहिए.

भारतीय टैलेंट को चाहिए ग्लोबल एक्सपोजर

दीपिका ने कहा कि अब समय आ गया है जब इंडियन सिनेमा को सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित न रखा जाए. हमारा कंटेंट, हमारी कहानियां और हमारी क्राफ्ट्समैनशिप वर्ल्ड-क्लास है. उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन टैलेंट को ज्यादा से ज्यादा ग्लोबल एक्सपोजर मिलना चाहिए.

फिल्मों को सिर्फ ग्लैमर न समझा जाए

दीपिका पादुकोण ने इस बातचीत में यह भी कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को अक्सर सिर्फ ग्लैमर और एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखा जाता है, जबकि यहां असल में बेहतरीन कहानियां और गंभीर आर्ट भी बनता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत की फिल्मों को वह सम्मान मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं खुद को देखता हूं इसमें' - सलमान खान को रश्मिका की मेहनत ने याद दिलाया अपना जवानी वाला दौर

ऑस्कर मंच पर पेश किया था RRR का सॉन्ग

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण खुद भी ऑस्कर 2023 के मंच पर मौजूद थीं और उन्होंने 'नाटू नाटू' सॉन्ग को वहां इंट्रोड्यूस किया था. वह पल ना सिर्फ भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि हर इंडियन के लिए एक गर्व का मौका था.

ये भी पढ़ें: 'जाट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी ले आएगी एक्शन का तूफान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news RRR latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Oscar Award actress deepika padukone
      
Advertisment