जाट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी ले आएगी एक्शन का तूफान

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की नई फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मेल दिखेगा. ट्रेलर में देसी अंदाज और भारी डायलॉग्स ने फैंस को किया क्रेजी. पढ़िए पूरी खबर

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की नई फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मेल दिखेगा. ट्रेलर में देसी अंदाज और भारी डायलॉग्स ने फैंस को किया क्रेजी. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Jaat Trailer Launch event

Photograph: (Social Media)

‘गदर 2’ के बाद सनी देओल एक बार फिर अपने एक्शन स्टाइल में लौटे हैं. इस बार वो फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें सनी देओल का वही दमदार अंदाज देखने को मिला जो फैंस सालों से पसंद करते आए हैं. ट्रेलर में उनकी एंट्री से लेकर हर डायलॉग तक पावरफुल फील देता है.

Advertisment

रणदीप हुड्डा ने दिखाया अलग रंग

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Actor Randeep Hooda) भी लीड रोल में हैं और ट्रेलर देखकर लगता है कि उन्होंने अपने किरदार को दिल से निभाया है. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा की जोड़ी एक अनोखा कॉम्बिनेशन लग रही है जो स्क्रीन पर ताजगी लाती है. ट्रेलर में दोनों के किरदार अलग-अलग बैकड्रॉप से हैं लेकिन जब एक साथ आते हैं तो पूरी कहानी का टोन बदल जाता है.

गोपीचंद मलीनेनी का निर्देशन, देसी मसाले का तड़का

‘जाट’ को डायरेक्ट किया है गोपीचंद मलीनेनी ने. वह साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड में एक देसी और रॉ फील वाली फिल्म बनाई है जिसमें ना सिर्फ एक्शन है, बल्कि एक लोकल टच भी है जो ऑडियंस को और कनेक्ट करेगा. ट्रेलर में गांव का बैकग्राउंड, खून-खराबा, बदला और जोरदार डायलॉग्स सब कुछ दिखाया गया है.

ट्रेलर में क्या खास

फिल्म के ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल पल और डायलॉग डिलीवरी तीनों का बैलेंस जबरदस्त है. खास बात ये है कि सनी देओल का वही अंदाज जिसमें वो गुस्से में गरजते हैं, वो इस बार फिर देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में कई सीन ऐसे हैं जो थिएटर में सीटियां बजवा सकते हैं.

रिलीज डेट और ऑडियंस का रिस्पॉन्स

फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन ट्रेलर को मिल रही पब्लिक प्रतिक्रिया देख कर कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी. फैंस पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और सनी-रणदीप की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं खुद को देखता हूं इसमें' - सलमान खान को रश्मिका की मेहनत ने याद दिलाया अपना जवानी वाला दौर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunny Deol latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Randeep Hooda Jaat Trailer
      
Advertisment