/newsnation/media/media_files/2025/03/23/864pqlBYPmMiiuh1JZ0E.jpg)
Photograph: (Social Media)
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं. रविवार को हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने मीडिया के सामने अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रश्मिका की मेहनत देखकर उन्हें अपना जवानी का दौर याद आ गया.
'Pushpa 2' और 'Sikandar' का डबल शेड्यूल, फिर भी नहीं छोड़ा सेट
सलमान ने बताया कि रश्मिका उन दिनों 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की शूटिंग भी कर रही थीं. बावजूद इसके उन्होंने 'सिकंदर' के लिए कोई शूटिंग कैंसिल नहीं की. उन्होंने कहा- 'रश्मिका 'Pushpa 2' की शूटिंग शाम 7 बजे तक करती थी, फिर 9 बजे हमारी फिल्म की शूटिंग पर पहुंचती थी, सुबह 6.30 बजे तक हमारे साथ काम करती थी और फिर वापस 'Pushpa' के सेट पर चली जाती थी. वो बीमार थी और फिर पैर भी टूट गया था, लेकिन फिर भी एक दिन की भी शूटिंग नहीं छोड़ी.'
'मुझे अपनी जवानी याद आ गई' – सलमान
सलमान ने आगे कहा – 'इसने जो मेहनत की है, वो बेमिसाल है. ये मुझे मेरी जवानी की याद दिलाती है. मैं भी ऐसे ही बिना थके काम करता था.' भाईजान के इस बयान के बाद रश्मिका के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे.
रश्मिका का ब्लॉकबस्टर फॉर्म जारी
रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से लगातार हिट दे रही हैं. 'एनिमल', 'छावा' और अब 'पुष्पा 2' के बाद 'सिकंदर' में उनका अंदाज देखने लायक है. इस फिल्म में वो सलमान के साथ नजर आ रही हैं.
एक्शन, रोमांस और डायलॉग्स से भरपूर है 'सिकंदर' का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान अपने पूरे 'larger than life' अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्हें 'राजकोट का राजा', 'सिकंदर', 'राजा साहब' और 'संजय साहब' जैसे नामों से पुकारा गया है. वहीं रश्मिका का किरदार रोमांटिक एंगल में खूबसूरती से उभर कर आता है.
फिल्म 30 मार्च को होगी रिलीज
AR मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में धमाकेदार एक्शन, डांस और इमोशंस का तड़का एक साथ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान का भावुक अंदाज, पिता सलीम खान को स्टेज तक खुद लाए