'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान का भावुक अंदाज, पिता सलीम खान को स्टेज तक खुद लाए

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर देखने को मिला इमोशनल मोमेंट. एक परफेक्ट बेटे की तरह सलमान ने पिता सलीम खान को सहारा देकर स्टेज तक पहुंचाया. पढ़िए पूरी खबर

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर देखने को मिला इमोशनल मोमेंट. एक परफेक्ट बेटे की तरह सलमान ने पिता सलीम खान को सहारा देकर स्टेज तक पहुंचाया. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman Khan Sikandar Trailer launch event

'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान पिता सलीम खान को स्टेज तक खुद लाए Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जब भी किसी इवेंट में नजर आते हैं तो उनकी मौजूदगी ही खबर बन जाती है. लेकिन इस बार उनकी फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सबका दिल छू लिया. इस खास मौके पर सलमान अपने पिता और दिग्गज लेखक सलीम खान (Salim Khan) को खुद स्टेज तक लेकर आए. सोशल मीडिया पर इस इमोशनल मोमेंट की खूब तारीफ हो रही है.

सलमान खान का आदर और अपनापन

Advertisment

इवेंट के दौरान जैसे ही सलीम खान पहुंचे, सलमान खुद आगे बढ़कर उन्हें सहारा देकर स्टेज तक लाए. इस पल को कैमरे ने कैद किया और अब यह वायरल हो चुका है. इंस्टाग्राम पर कई फैनपेज और एंटरटेनमेंट पोर्टल्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है- 'Salman Khan being the perfect son'. लोग सलमान के इस अंदाज को बेहद भावुक और प्रेरणादायक बता रहे हैं.

इवेंट में दिखा परिवार का खास बॉन्ड

ट्रेलर लॉन्च सिर्फ एक प्रोफेशनल इवेंट नहीं रहा, बल्कि उसमें एक पारिवारिक भावनात्मक जुड़ाव भी नजर आया. सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के रिश्ते की गहराई इस मोमेंट से साफ झलकी. दर्शकों को जहां ट्रेलर की झलक का इंतजार था, वहीं ये इमोशनल पल भी सबके दिल में बस गया.

फिल्म 'सिकंदर' से जुड़ी चर्चा

बताते चलें कि 'सिकंदर' सलमान खान की एक बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म है, जिसकी शूटिंग और प्रमोशन तेजी से चल रहा है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स और स्टाइलिश लुक्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान का ये निजी अंदाज फिल्म की कहानी से भी ज्यादा चर्चाओं में आ गया.

फैंस बोले- यही है रियल हीरो

फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा- 'ये है रियल स्टारडम', 'पिता के लिए इतना प्यार और सम्मान आजकल कम देखने को मिलता है', 'सलमान खान वाकई में सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, रियल लाइफ में भी हीरो हैं'.

सलमान का यह इमोशनल अंदाज उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी मिसाल है, जो रिश्तों की अहमियत को समझाता है.

ये भी पढ़ें: 'Thank You for Choosing Me' लिखकर शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया प्यारा वीडियो, आखिर किसके लिए था ये मैसेज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें salim khan Salim Khan and Salman
Advertisment