/newsnation/media/media_files/2025/03/23/K3WnHonzdb3Ja8AO7Mbn.jpg)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फिटनेस और स्टाइल के लिए जितनी जानी जाती हैं, उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम (Shilpa Shetty instagram) पर अपने पालतू डॉग 'बेबी ट्रफल' (Baby Truffle) के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
'थैंक यू फॉर चूज़िंग मी' - इमोशनल कैप्शन ने बढ़ाई पोस्ट की खूबसूरती
इस वीडियो के साथ शिल्पा ने एक प्यारा सा मैसेज लिखा- 'Thank you for choosing me… You fill our lives with so much love and joy' . यह लाइन सिर्फ उनके और ट्रफल के रिश्ते को ही नहीं बल्कि सभी पेट लवर्स को भावुक कर रही है. शिल्पा का यह इमोशनल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में दिखा मम्मा-बेबी वाला प्यार
वीडियो में शिल्पा अपने डॉग ट्रफल को गोदी में लिए हुए नजर आ रही हैं. वो कभी उसे चूमती हैं, कभी उससे बातें करती हैं. ट्रफल भी उतना ही प्यार जताते दिख रहा है. दोनों के बीच का बॉन्ड देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं- 'Such pure love', 'Cutest mom & baby ever', 'Heart melting moment'.
फैंस बोले- हमें भी चाहिए ऐसा ट्रफल
इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और ढेर सारे कॉमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने लिखा कि शिल्पा जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही उनके इमोशंस भी प्यारे हैं. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि 'हमें भी ऐसा ट्रफल चाहिए जो हर दिन ऐसा unconditional love दे'.
पेट्स को फैमिली की तरह मानती हैं शिल्पा
शिल्पा कई बार सोशल मीडिया पर अपने पेट्स के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर चुकी हैं. वह अपने डॉग्स को सिर्फ पेट नहीं बल्कि फैमिली का हिस्सा मानती हैं. उनकी यह सोच कई पेट लवर्स को इंस्पायर करती है कि जानवर भी प्यार और सम्मान के हकदार होते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ट्रेंड में छाया अनुष्का शर्मा का पुराना डांस, विराट कोहली की रिएक्शन क्लिप फिर वायरल