दीपिका-रणवीर की बेटी के नाम पर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम की बहस, एक इंफ्लुएंसर ने बताया मतलब

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. वहीं पेरेंट्स ने दीवाली पर अपनी नन्ही परी का नाम रिवील किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह-दुआ पादुकोण सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में बॉलीवुड के नये पेरेंट बने है. वहीं कपल अब फैमिली वेकेशन पर निकल गए हैं. कपल ने दीवाली के मौके पर अपनी नन्ही परी का नाम रिवील किया है. कपल ने अपनी लाड़ली का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है. 

Advertisment

कपल ने समझाया दुआ का मतलब 

कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के पैर दिखाए और बेटी का नाम रिवील किया. नाम रिवील करने के बाद उन्होंने फैंस को इसका मतलब भी समझाया. उन्होंने लिखा, 'दुआ जिसका मतलब प्रार्थना है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.'

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 

कपल ने जैसे ही बेटी का नाम रिवील किया वैसे ही सोशल मीडिया पर हिंदू- मुस्लिम के नाम की बहस छिड़ गई है. कुछ का कहना है कि दुआ की जगह कपल को बेटी का नाम प्रार्थना रखना चाहिए था क्योंकि दुआ नाम मुस्लिम है. हालांकि, कई लोगों ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी का चाहे जो नाम रखे, इसमें किसी को ऐतराज जताने का कोई हक नहीं है.

इंफ्लुएंसर ने समझाया दुआ का अर्थ

इसी बहस के बीच एक इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दुआ नाम और उसके अर्थ को लेकर चर्चा की है.संस्कृत और हिंदी नामों और उनके अर्थ पर चर्चा करने वाले नित्यानंद नाम के इंफ्लुएंसर ने वीडियो में कहा, इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट ऐसी हैं, जो दुआ को हिंदू लड़कियों का नाम बता रही हैं. इसके साथ ही AI भी 'दुआ' को हिंदू नाम बता रहा है. हालांकि, ये गलत जानकारी है.

कहा यह हिंदू नाम नहीं 

उन्होंने आगे कहा, दरअसल, 'दुआ' एक अरबी भाषा का शब्द है. 'ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ऑफ रिलीजंस' के अनुसार, दुआ 'का अर्थ एक निजी आह्वान या प्रार्थना है. यह नाम ज्यादातर मुस्लिम समाज द्वारा रखा जाता है. यह हिंदू नाम नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में एकता कपूर ने आते ही इन कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, बिग बॉस के लाड़ले को भी नहीं छोड़ा

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

 

Dua padukone Singh Instagram actor ranveer singh actress deepika padukone Social Media
      
Advertisment