Bigg Boss 18 में एकता कपूर ने आते ही इन कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, बिग बॉस के लाड़ले को भी नहीं छोड़ा

एकता कपूर ने हाल ही में बिग बॉस 18 की कमान संभाली है. एकता बिग बॉस के घर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन करने के लिए आई थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 इस हफ्ते वीकेंड का वार एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं बिग बॉस के इस एपिसोड में फैंस को काफी ड्रामा दिखने को मिलने वाला है. एपिसोड में एकता कपूर सभी की क्लास लगाती नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आ रहा है. जहां एकता ने रजत और चाहत की क्लास लगा दी. 

Advertisment

एकता कपूर ने लगाई चाहत की क्लास 

शो के प्रोमो में एकता कपूर चाहत पांडे की नकल उतारते हुए नजर आ रही है. एकता ने कहा- नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की को ऐसा बोला. ये आप कहती हैं कि आप मुझसे ऐसे क्यों बात कर सकते हैं क्योंकि मैं एक लड़की हूं. तो मैं आपको एक बात बता दूं कि आप यहां एक खिलाड़ी हैं. आप औरत और मर्द को प्रॉब्लम नहीं बना सकते. आप खुद के लिए लड़िए. 

रजत को दी धमकी 

इसके बाद एकता रजत को हड़काते हुए धमकी दी और कहा, "आपसे छोटा है और आप उसके सामने खड़े हो रहे हो सीना तान रहे हो. आप कोई बड़े तोप नहीं बन रहे हो. आप असल में अपना दबाव दिखा रहे हो. आपने अगर मेरे पिता का नाम भी लिया होता तो मैं घर में अंदर आती आपको समझाने और बताती कि क्या मतलब होता है उसका." वहीं एकता की बात सुनकर रजत कुछ बोल नहीं पाए. 

विवियन पर निकाली भड़ास 

इसके बाद उन्होंने कहा ,'काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं. विवियन घर के कन्वर्सेशन से दूर भागता है. तो अगर आपको ऐसा ही करना था तो आप क्यों आए आठ साल बाद बिग बॉस में.' एकता कपूर की बात पर विवियन ने रिएक्ट नहीं किया. लेकिन वहीं, बाकी घरवाले एकता की बात पर अपनी सहमति जताते नजर आए. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में एकता कपूर ने आते ही कर दिया तगड़ा एविक्शन, इस कंटेस्टेंट को निकाला बाहर

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

Chahat Pandey Vivian Dsena Ekta Kapoor Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 House rajat dalal
      
Advertisment