/newsnation/media/media_files/2025/08/23/daisy-shah-2025-08-23-08-34-07.jpg)
Daisy Shah Photograph: (Instagram)
Actress on Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. सलमान के अधिकतर को-एक्टर्स भी उनके नेचर की तारीफ करते हैं. एक्टर अपने सेट पर कलाकारों को सहज महसूस करवाते हैं. खासकर की एक्ट्रेसेस के प्रति भाईजान का व्यवहार काफी अलग रहता है. अब हाल ही में उनकी एक को-स्टार ने बताया कि सलमान ने उनके छोटे कपड़े देखकर कैसे रिएक्ट किया था. इतना ही नहीं, सलमान ने उनसे शरीर को ढकने तक के लिए कह दिया था.
कौन हैं सलमान की ये को-स्टार?
ये एक्ट्रेस हैं, सलमान खान संग फिल्म जय हो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डेजी शाह (Daisy Shah) की, जिन्होंने हाल ही में Hauterrfly से बातचीत में कहा कि सलमान फिल्म में लड़कियों को शो पीस की तरह दिखाए जाने के खिलाफ रहते हैं. जब डेजी से पूछा गया कि सलमान अपने सेट पर महिलाओं को किस तरह सपोर्ट करते हैं और क्या वे उनके लिए सिक्योर माहौल बनाते हैं? तो डेजी ने कहा- 'उनके हिसाब से जितना लड़की को ढकेंगे, उतनी ही ज्यादा सुंदर दिखेगी'
'मुझे कंबल से ढक देना चाहिए'
डेजी ने आगे सलमान को केयरिंग इंसान बताया. उन्होंने फिल्म 'जय हो' से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए कहा- 'शूटिंग के दौरान मैं एक नाइट ड्रेस पहनने वाली थीं, जो सलमान को अजीब लगी. उस सीन में सुबह उठने के बाद का शॉट था, लेकिन सलमान ने कहा कि ड्रेस थोड़ी ज्यादा छोटी लग रही है और मुझे कंबल से ढक देना चाहिए. वो सीन फिल्म के एक गाने का हिस्सा था. ये उनकी सोच को दिखाता है कि वे महिलाओं को सेट पर हमेशा सिक्योर और रिस्पेक्टफुली माहौल में रखना चाहते हैं.' बता दें, इससे पहले श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी सलमान को लेकर इसी तरह का एक एक्सपीरिंयस शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- साजिद खान संग टूटी एक्ट्रेस की सगाई, बिग बॉस के घर में भी लड़ाया इश्क, फिर 12 साल छोटे शख्स से किया निकाह
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को रंग की वजह से नहीं मिली थी फिल्म, बॉडी शेमिंग का भी झेलना पड़ा दर्द