/newsnation/media/media_files/2025/08/22/birthday-special-vaani-kapoor-did-not-get-film-because-of-her-colour-she-also-face-body-shaming-pai-2025-08-22-19-14-44.jpg)
Birthday Special
Birthday Special: हम आपसे जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं. जी हां, वाणी कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. आपको बता दें कि आज 23 अगस्त को वाणी कपूर अपना बर्थडे बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
वहीं कुछ समय पहले ही अपनी सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में वाणी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने सफर और संघर्षों पर खुलकर बात की थी. वाणी ने बताया कि बाहरी लोग, खासकर महिलाएं इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए कई तरह के मुश्किलों का सामना करती हैं, खासकर अगर वो इंडस्ट्री की 'खूबसूरती के पैमाने' पर फिट नहीं बैठतीं.
बॉडी शेमिंग का हुई शिकार
इसके साथ ही वाणी ने ये भी बताया था कि उन्होंने बॉडी शेमिंग का अनुभव भी किया है. उनका कहना था कि उन्हें अक्सर कहा जाता था कि वो बहुत पतली हैं और उनका वजन बढ़ाना चाहिए. वाणी ने कहा, 'मैं कभी-कभी सुनती हूं कि मैं बहुत दुबली-पतली हूं और मुझे थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए, क्योंकि लोग भरे हुए शरीर वाली महिलाओं को ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन मुझे मैं पसंद हूं. मैं अपने बारे में कुछ भी नहीं बदलना चाहती. मैं फिट और हेल्दी हूं.'
'मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती'
वाणी ने इंटरव्यू में एक खास घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार उन्हें एक फिल्म से इसलिए निकाल दिया गया, क्योंकि वो गोरी नहीं थीं. वाणी ने कहा, 'एक फिल्ममेकर ने कहा था कि मैं इतनी गोरी नहीं हूं कि मुझे उस रोल के लिए चुना जाए. उन्हें मिल्की वाइट एक्ट्रेस चाहिए थी. मैंने ये सुनकर कहा कि अगर ये पैरामीटर है, तो मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती. आप अपनी पसंद की मिल्की वाइट एक्ट्रेस ढूंढिए, मैं अपने लिए बेहतर फिल्ममेकर ढूंढ लूंगी.'
वहीं इस इंटरव्यू के दौरान वाणी ने ये भी बताया कि वो इन कमेंट्स से ज्यादा परेशान नहीं होतीं, क्योंकि उन्हें खुद पर विश्वास है और वो जो हैं, वही उन्हें पसंद है.
ये भी पढ़ें: Sunita Ahuja ने Govinda से तलाक के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, एक्टर पर लगाए थे 'धोखाधड़ी' के आरोप