/newsnation/media/media_files/2025/08/22/gauahar-khan-2-2025-08-22-16-10-11.jpg)
Gauahar Khan Photograph: (Instagram)
Actress Love Life: बॉलीवुड और टीवी में कई ऐसी हसीनाएं है, जिन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ में कई उताव-चढ़ाव देखे हैं. हम इन्हीं में से एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग और आइटम नंबर्स से लोगों का दिल जीता. लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर ये काफी चर्चा में रहीं. उनकी डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) से सगाई तक टूट गई थी. चलिए जानते हैं क्या है इस हसीना का नाम.
क्या है इस हसीना का नाम?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, 'झल्ला वल्लाह', 'छोकरा जवान', जैसे हीट गानों में नजर आईं गौहर खान हैं, जो 23 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन (Gauahar Khan Birthday) मना रही हैं. गौहर खान के बारे में शायद ही कोई जानता होगा कि एक्ट्रेस की साजिद खान के साथ सगाई हुई थी. लेकिन वो कुछ ही दिनों में टूट भी गई. साजिद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और गौहर खान की सगाई हुई थी, लेकिन उन्होंने अपना कैरेक्टर ढीला बताया था. फिर गौहर को बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन से प्यार हो गया था. लेकिन धर्म के चलते दोनों का रिश्ता नहीं चल सका.
12 साल छोटे शख्स से की शादी
गौहर खान ने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के छोटे बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) से साल 2020 के दिसंबर में निकाह किया था. जैद उम्र में गौहर से 12 साल छोटे हैं. दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली. साल 2023 में कपल एक बेटे के माता-पिता बने थे. जिसका नाम जेहान है.वहीं, अब दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस समय गौहर प्रेग्नेंट हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हसीना को ड्रामा शो लवली लोला में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- कौन हैं निरहुआ के भाई की गर्लफ्रेंड नीलम गिरी? जो Big Boss 19 के घर में दिखाएंगी जलवा