अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर...बदले में चिरंजीवी ने ऐसे दिया बिग बी को सम्मान, Video

ATR Awards: नागार्जुन ने अपने पिता और तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती मनाई थी. इस समारोह में अभिनेता चिरंजीवी को एएनआर पुरस्कार दिया गया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
chiranjeevi touches Amitabh Bachchan feet

Chiranjeevi-Amitabh Bachchan: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का अनोखा मिलन हो रहा है. साउथ की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा स्टार्स के बीच अब दूरियां खत्म कर दी हैं. ये सब पैन इंडिया सिनेमा का जादू है. हाल में हैदराबाद में आयोजित ANR अवॉर्ड समारोह में एक गजब नजारा देखने को मिला. जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस अवॉर्ड शो में पहुंचे और अपनी दरियादिली से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- ATR अवॉर्ड शो में पहली बार साथ दिखे शोभिता और नागा चैतन्य, बहूरानी ससुर नागार्जुन से हुईं क्लोज

अमिताभ ने छुए चिंरजीवी की मां के पैर
अमिताभ बच्चन ATR अवॉर्ड शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. यहां नागार्जुन, नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला और चिरंजीवी भी शामिल थे. अमिताभ ने सभी का अभिवादन किया. लेकिन जैसे ही वो समारोह में पहुंचे उन्होंने चिरंजीवी की 82 साल की मां अंजना देवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसे देखकर चिरंजीवी भी खुश हो गए और वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे. 

चिरंजीवी ने बदले में ये किया
इतना ही नहीं कार्यक्रम में चिरंजीवी भी पीछे नहीं रहे. जब अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी को एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया तो वह तुरंत बिग बी के पैरों में गिर पड़े. उन्होंने अमिताभ के पैर छुए और भीगी आंखों से उन्हें गले लगाया.पुरस्कार लेते समय चिरंजीवी ने हाथ जोड़कर अमिताभ का अभिवादन किया र उनके प्रति सम्मान दिखाया. दोनों वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था. 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में रजनीकांत भी थे. वह जल्द ही 'आंख मिचोली 2' में नजर आएंगे. टीवी पर 72 वर्षीय अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति 16' भी होस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद कचरे का ढेर बन गया स्टेडियम, सड़ा खाना- प्लास्टिक देखकर भड़के खिलाड़ी

Actor Amitabh bachchan Chiranjeevi अमिताभ बच्चन Actor Chiranjeevi Amitabh Bachchan
      
Advertisment