Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हुआ बुरा हाल, सामने आई तस्वीरें

JLN stadium: सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कॉन्सर्ट पर अब बवाल मच गया है. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सामने आईं तस्वीरों पर इंटरनेट हैरान रह गए हैं. सड़ा खाना, प्लास्टिक कैन्स और कचरा देख लोग भड़क गए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
diljit dosanjhs concert

Diljit Dosanjhs concert: दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर पर हैं. उन्होंने अपने दिल-लुमिनाती टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था. दिलजीत ने दिन 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म किया था. इस कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर के हजारों फैंस जमा हुए थे. अब सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं. 

Advertisment

diljit dosanjh

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की अंग्रेज बेटी बोलने लगी हिंदी, VIDEO देख शॉक्ड रह गए सारे विदेशी

पूरा स्टेडियम कचरे का ढेर बना हुआ नजर आ रहा है. चारो तरह प्लास्टिक बैग्स बोतले और सड़ा हुआ खाना बिखरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग पहले ही दिलजीत के कॉन्सर्ट में मिसमैनेजमेंट की शिकायत कर रहे थे. इन तस्वीरों ने ट्रोलिंग को और हवा दे दी है.

diljit

स्टेडियम का नजारा देख लोगों को आईं उल्टी
दिलजीत दोसांझ की इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दिल्ली में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने के लिए फैंस ने लाखों रुपए खर् किए हैं. कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत हजार ही नहीं लाखों में थीं. सोशल मीडिया पर अब दिलजीत के इस प्रोग्राम को ट्रोल किया जा रहा है. वजह है स्टेडियम का वो नजारा जिसे देखकर लोगों को उल्टी आ रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में फैंस ने हंगामा मचाया था. लोगों ने मिस मैनेजमेंट को लेकर तोड़फोड़ मचाई थी.

diljit dosanjhs

सड़ा खाना और प्लास्टिक देख भड़के एथलिट
सोशल मीडिया पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडिम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस स्टेडियम में दिलजीत के फैंस ने कूड़े का ढेर लगा दिया है. हर जगह सड़ा हुआ खाना फेंका गया है. स्टेडियम प्लास्टिक की बोतले, फूड कंटेनर, नॉनवेज स्टफ, प्लास्टिक की बोतलें और बैनर से पटा पड़ा है. इसकी खस्ता हालत देखना भी मुश्किल है. फोटोज देखकर वहां प्रैक्टिस करने वाले एथलिट और खिलाड़ी बुरी तरह भड़क गए और इसे 'कचरे का बवासीर' तक कह डाला.

diljit dosanjhs

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के उल्टे पैर देखकर डर गए कार्तिक, चीखकर बोले- 'देखो ये चुड़ैल है'

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडिम में जगह टूटा फर्नीचर नजर आया. कॉन्सर्ट के दौरान लोगों ने मिस मैनेजमेंट, गंदे बाथरूम और देरी से शो शुरू होने की शिकायतें की थीं. अब कचरे की तस्वीरें देखकर लोग दिलजीत की टीम पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. 

diljit dosanjhs

Diljit dosanjh concert दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh Concert Tickets Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट
      
Advertisment