Chhath Puja 2025: पंकज त्रिपाठी से गुरमीत चौधरी तक, बिहार से ताल्लुक रखते हैं ये स्टार्स, धूमधाम से मनाते हैं छठ पूजा

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो गई है. आम लोगों से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं.

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो गई है. आम लोगों से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Chhath Puja

Chhath Puja Photograph: (Social Media)

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो गई है, जो 28 अक्टूबर तक सेलिब्रेट किया. आम लोगों से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े कई सितारें भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में बिहार से बाहर रहते हुए भी ये छठी मैय्या को याद करते हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन से स्टार्स हैं, जो अपनी परंपराओं से जुड़े हैं और धूमधान से छठ मनाते हैं. 

Advertisment

शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha)

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर  शत्रुघन सिन्हा का है. शत्रुघन भले ही सालों से  मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन उनकी जड़े बिहार की है. एक्टर पटना के रहने वाले हैं और  हर साल छठ का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. 

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) 

मिर्जापुर के कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी  भी बिहार से ताल्लुक रखते हैं. एक्टर गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं.  एक्टर हर साल  छठ पूजा करते हैं, साथ ही वो कोशिश करते हैं कि इस त्यौहार को वो अपने गांव जाकर सेलिब्रेट करे. 

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) 

टीवी के जाने-माने एक्टर गुरमीत चौधरी भी छठ पूजा को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं.  एक्टर भी बिहार के रहने वाले हैं और भोजपुर के भागलपुर जिले के जयरामपुर गांव में उनका जन्म हुआ था. गुरमीत अकेले नहीं, बल्कि अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ छठ मनाते हैं, बता दें, देबिना बंगाली हैं.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) 

फेमस बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी बिहार के बेलवा गांव के रहने वाले हैं. सालों से मुंबई में रहने के बावजूद भी एक्टर अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और  छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाते हैं. वो कई बार बता चुके हैं कि जब वो छोटे थे तो अपेन घर में छठ सेलिब्रेट करते थे.

नेहा मर्दा (Neha Marda)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा भी छठ पूजा धूमधाम से सेलिब्रेट करती है. दरअसल, एक्ट्रेस की शादी बिहार से हुई है, ऐसे में शादी के बाद से वो ये त्यौहार मनाती हैं.  'बालिका वधू' एक्ट्रेस सोलह श्रृंगार करके 36 घंटे  निर्जला व्रत करती हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मैं उन्हें गोद में उठाकर हॉस्पिटल ले गई', गोविंदा के पैर में लगी गोली पर बेटी टीना अहूजा ने बाटी चौंकाने वाली बात

ये भी पढ़ें- इब्राहिम अली खान ने मैदान में दिखाया जलवा, क्रिकेट वीडियो पर फैंस बोले- 'भाई एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shatrughan Pankaj Tripathi gurmeet choudhary Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment