/newsnation/media/media_files/2025/10/24/ibrahim-ali-khan-showed-his-talent-on-field-fans-said-brother-quit-acting-and-become-cricketer-on-cr-2025-10-24-16-12-07.jpg)
Ibrahim Ali Khan Video Viral
Ibrahim Ali Khan Video Viral: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इब्राहिम क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं. बल्कि, फैंस को उनका ये अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने उनकी तुलना उनके दादा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से कर दी.
क्रिकेट मैदान में दिखी इब्राहिम की कॉन्फिडेंट बैटिंग
आपको बता दें कि ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है, जिसमें इब्राहिम बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. वो मैदान पर पूरे फोकस और जोश के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते दिखे. वीडियो वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की लाइन लगा दी. एक यूजर ने लिखा, 'भाई, तू एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन जा.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार खेल रहा है, बिल्कुल दादाजी की तरह.' एक और यूजर ने कहा, ' खून में है क्रिकेट, रगों में बह रहा है टैलेंट.' इतना ही नहीं, कई लोगों ने उन्हें 'पटौदी साहब की हूबहू कॉपी' तक कह डाला.
‘नादानियां एक बेकार फिल्म थी’
इसी बीच इब्राहिम अली खान ने हाल ही में Esquire India को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर भी बात की. उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया कि उनकी डेब्यू फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इब्राहिम ने कहा, 'कुछ समय पहले तक लोग मेरे लॉन्च का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन ‘नादानियां’ के बाद सब रुक गया. लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया, कहने लगे कि ये नहीं कर पाएगा. सच कहूं तो हां, वो वाकई एक बहुत बुरी फिल्म थी. यह एक ट्रेंड बन गया था कि चलो इस फिल्म को ट्रोल करते हैं.'
A Better Future in Cricket ?
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) October 23, 2025
Ibrahim Ali Khan.... pic.twitter.com/xjQRMow52S
'अगर ब्लॉकबस्टर दूं, तो वैसा ही रिएक्शन चाहिए'
इब्राहिम ने आगे कहा कि उन्होंने आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में लिया और इसे अपने विकास का हिस्सा माना. उन्होंने कहा, 'अगर मैं भविष्य में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दूं, तो मुझे भी वैसा ही रिएक्शन चाहिए. लोगों को मेरे पीछे पागल हो जाना चाहिए.' वहीं उन्होंने स्वीकार किया कि शायद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जल्दबाजी में की थी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने शूटिंग शुरू की थी, मैं सिर्फ 21 साल का था. बाकी लोग 26–28 की उम्र में यह कर रहे थे. अब मुझे लगता है कि मुझे थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था. मैं अब भी अपनी स्पीच और डिक्शन पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us