दुल्हन की तरह सजीं अक्षरा-काजल, तो पवन सिंह ने गाया गाना, ऐसे छठी मैया का स्वागत कर रहे भोजपुरी स्टार्स

Chhath Puja 2025: देशभर में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानते हैं इस बार अक्षरा सिंह, काजल राघवानी से लेकर पवन सिंह ने कैसे छठ मना रहे हैं.

Chhath Puja 2025: देशभर में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानते हैं इस बार अक्षरा सिंह, काजल राघवानी से लेकर पवन सिंह ने कैसे छठ मना रहे हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Chhath Puja 2025

Kajal-Akshara Photograph: (Kajal-Akshara Instagram)

Chhath Puja 2025: देशभर में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. खासतौर पर इस त्योहार को बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है और महिलाएं निर्जला व्रत रखकर छठी मैया से अपने परिवार की खुशियों के लिए कामना करती हैं. ऐसे में आम जनता से लेकर फिल्मी सितारेम छठी मैया की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इस बार अक्षरा सिंह, काजल राघवानी से लेकर पवन सिंह ने कैसे छठ मना रहे हैं. 
Advertisment

दुल्हन की तरह सजीं अक्षरा सिंह 

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पिछले साल पहली बार छठ पूजा का व्रत किया था. वहीं, इस साल भी एक्ट्रेस छठी मैया की भक्ति में लीन नजर आई है. अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को छठ की बधाई दी है. इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में दुल्हन की तरह सजी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ' छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत नहाय-खाय की ढेरो शुभकामनाएं. छठी मइया सब पर कृपा बनाए रखें, जय छठी मइया.'

भक्ति में लीन दिखीं काजल

एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी हर साल छठ मनाती हैं और इस साल भी एक्ट्रेस मां की भक्ति में लीन दिखीं. हाथ में थाल लिए और पूरा श्रृंगार कर काजल ने  छठ का गीत शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'छठ मेरे लिए केवल एक त्योहार नही, पूरा इमोशन है.' 

पवन सिंह ने किया छठी मईया का स्वागत

छठ के मौके पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने छठी मईया का स्वागत गानों के साथ किया. एक्टर ने अपने दो नए गाने रिलीज किए हैं. जिनमें से एक है 'घाट चले मोदी-नीतीश' तो दूसरा है- 'कौन कलमवां से लिखलवा करमवां.' पवन सिंह ने सॉन्ग पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'जय छठी मैया.'

रिलीज हुआ आम्रपाली-निरहुआ का गाना

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिेनेश दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) ने भी गाने के साथ छठी मैया का स्वागत किया है. कुछ दिन पहले ही दोनों का गाना छठ व्रत रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहड पसंद आया. गानों को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये म्यूजिक फैन्स को इमोशनल कर रहा है. 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pawan singh latest entertainment news Akshara Singh latest news in Hindi amrapali dubey Kajal Raghwani Nirhua मनोरंजन न्यूज़ Chhath Puja 2025 Chhath Puja 2025 date
Advertisment