/newsnation/media/media_files/2025/10/25/chhath-puja-2025-2025-10-25-09-42-30.jpg)
Kajal-Akshara Photograph: (Kajal-Akshara Instagram)
दुल्हन की तरह सजीं अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पिछले साल पहली बार छठ पूजा का व्रत किया था. वहीं, इस साल भी एक्ट्रेस छठी मैया की भक्ति में लीन नजर आई है. अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को छठ की बधाई दी है. इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में दुल्हन की तरह सजी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ' छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत नहाय-खाय की ढेरो शुभकामनाएं. छठी मइया सब पर कृपा बनाए रखें, जय छठी मइया.'
भक्ति में लीन दिखीं काजल
एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी हर साल छठ मनाती हैं और इस साल भी एक्ट्रेस मां की भक्ति में लीन दिखीं. हाथ में थाल लिए और पूरा श्रृंगार कर काजल ने छठ का गीत शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'छठ मेरे लिए केवल एक त्योहार नही, पूरा इमोशन है.'
पवन सिंह ने किया छठी मईया का स्वागत
छठ के मौके पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने छठी मईया का स्वागत गानों के साथ किया. एक्टर ने अपने दो नए गाने रिलीज किए हैं. जिनमें से एक है 'घाट चले मोदी-नीतीश' तो दूसरा है- 'कौन कलमवां से लिखलवा करमवां.' पवन सिंह ने सॉन्ग पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'जय छठी मैया.'
रिलीज हुआ आम्रपाली-निरहुआ का गाना
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिेनेश दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) ने भी गाने के साथ छठी मैया का स्वागत किया है. कुछ दिन पहले ही दोनों का गाना छठ व्रत रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहड पसंद आया. गानों को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये म्यूजिक फैन्स को इमोशनल कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us