/newsnation/media/media_files/2025/09/15/sri-devi-boney-janhvi-2025-09-15-16-48-32.jpg)
Sri Devi-Boney-Janhvi Photograph: (Instagram/Social Media)
Boney Kapoor on Chaalbaaz Remake: इन दिनों सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) छाई हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और दर्शकों को ये काफी पसंद भी आई. वहीं, एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आने वाली है, जो 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस बीच एक्ट्रेस अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ( Sri Devi) की फिल्म 'चालबाज' लेकर चर्चा में है. खबर है की जान्हवी इस फिल्म क रीमेक कर सकती है. वहीं, अब इस मामले में उनके पिता बोनी कपूर का बयान सामने आया है.
कई डायरेक्टर्स बनाना चाहते हैं फिल्म
जान्हवी कपूर काफी समय से 1989 में आई अपनी मां कि हिट फिल्म 'चालबाज' (Chaalbaaz) को लेकर चर्चा में थी. हालांकि इस फिल्म को लेकर कुछ ऑफिशियली सामने नहीं आया था, लेकिन अब एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने बताया है कि इस फिल्म को लेकर क्या तैयारियां चल रही है. उन्होंने खुलासा किया कैसे जान्हवी को चालबाज में कास्ट करने के लिए डायरेक्टर की होड़ लग रही है. ई-टाइम्स के साथ बातचीत में बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने बताया कि कई लोग जान्हवी के साथ 'चालबाज' में काम करना चाहते हैं. मुझे यह पता नहीं था कि लोग जान्हवी कपूर को कास्ट करने के बारे में प्लान बना रहे हैं.
बोनी भी बनाना चाहते हैं ये फिल्म
नि्रमात बोनी कपूर ने आगे कहा- 'कम से कम तीन डायरेक्टर जान्हवी के साथ इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं. जिनमें से चौथा मैं भी हूं. लेकिन जान्हवी ने किसे हां बोली है इसका अभी कोई आइडिया नहीं है. वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए बोनी ने कहा- 'इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाना थोड़ा मुश्किल काम है. फिल्म के ऑरिजन को ध्यान में रहते हुए इसे मॉर्डन बनाना है. हमें इसे बेहतर बनाना होगा और आज की ट्रेंडी फिल्म बनाना होगा. मैंने अभी तक इसके बारे में जान्हवी से कोई बात नहीं की.' बता दें, फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर के मुताबिक, जान्हवी इस फिल्म को करने से डर रही हैं, कि वो अपने मां के किरदार को अच्छे से निभा पाएंगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- 'ये एक रवैया बन गया, चिल्लाने दो’, फिल्म अजेय का विरोध करने वालों पर भड़के परेश रावल
ये भी पढ़ें- 'War 2' का अब ओटीटी पर दिखेगा जलवा, यहां जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?