/newsnation/media/media_files/2025/09/15/paresh-rawal-react-to-backlash-over-yogi-adityanath-biography-film-ajey-2025-09-15-16-06-41.jpg)
Paresh Rawal on Ajey The Untold Story of A Yogi
Paresh Rawal on Ajey The Untold Story Of A Yogi: बॉलीवुड एक्टर अनंत जोशी (Anant V Joshi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (Ajey: The Untold Story Of A Yogi) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. ऐसे में फ़िल्म में अहम रोल निभा रहे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही मैं एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
परेश रावल ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प बेस्ड है. जिस वजह से इसे लेकर विवाद हो रहा है. अब हाल ही है परेश रावल ने इसे लेकर कहा- 'हमारे यहां आजकल एक फैशन चल पड़ा है. अगर हम सच्ची, कड़वी और बेबाक कहानी कहते हैं तो लोग उसे नकार देते हैं. ये एक रवैया बन गया है. हमें इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाइये. चिल्लाने दो, भौंकने दो. तुम्हारा काम है दिल से और ईमानदारी से काम करना. तुम्हारा इरादा मायने रखता है. बस यहीं बात खत्म होनी चाहिए.’
कब रिलीज होगी फ़िल्म?
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. फ़िल्म में अनंत जोशी सीएम योगी के रोल मैं नज़र आयेंगे. वही परेश रावल योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका में दिखेंगे. इस बायोपिक को रविंद्र गौतम ने डायरेक्टर किया है, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फ़िल्म अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 के साथ क्लैश करने वाली है.
ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?