'ये एक रवैया बन गया, चिल्लाने दो’, फिल्म अजेय का विरोध करने वालों पर भड़के परेश रावल

Paresh Rawal on Ajey The Untold Story of A Yogi: परेश रावल ने हाल ही में फ़िल्म अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. चलिए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Paresh Rawal on Ajey The Untold Story of A Yogi: परेश रावल ने हाल ही में फ़िल्म अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. चलिए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
paresh Rawal react to backlash over yogi adityanath biography film Ajey

Paresh Rawal on Ajey The Untold Story of A Yogi

Paresh Rawal on Ajey The Untold Story Of A Yogi: बॉलीवुड एक्टर अनंत जोशी (Anant V Joshi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (Ajey: The Untold Story Of A Yogi) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. ऐसे में फ़िल्म में अहम रोल निभा रहे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही मैं एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

Advertisment

परेश रावल ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प बेस्ड है. जिस वजह से इसे लेकर विवाद हो रहा है. अब हाल ही है परेश रावल ने इसे लेकर कहा- 'हमारे यहां आजकल एक फैशन चल पड़ा है. अगर हम सच्ची, कड़वी और बेबाक कहानी कहते हैं तो लोग उसे नकार देते हैं. ये एक रवैया बन गया है. हमें इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाइये. चिल्लाने दो, भौंकने दो. तुम्हारा काम है दिल से और ईमानदारी से काम करना. तुम्हारा इरादा मायने रखता है. बस यहीं बात खत्म होनी चाहिए.’ 

कब रिलीज होगी फ़िल्म?

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. फ़िल्म में अनंत जोशी सीएम योगी के रोल मैं नज़र आयेंगे. वही परेश रावल योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका में दिखेंगे. इस बायोपिक को रविंद्र गौतम ने डायरेक्टर किया है, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फ़िल्म अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फ़िल्म  जॉली एलएलबी 3 के साथ क्लैश करने वाली है. 

ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ajey - The Untold Story Of A Yogi Paresh Rawal on Ajey The Untold Story Of A Yogi
Advertisment