/newsnation/media/media_files/2025/09/15/war-2-ott-release-hrithik-roshan-junior-ntr-kiara-advani-know-when-and-where-to-watch-film-2025-09-15-16-12-54.jpg)
War 2 OTT Release
War 2 OTT Release: रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' पिछले महीने 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सीधे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से भिड़ी. शुरूआत 'वॉर 2' ने 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि धीरे-धीरे कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी. ऐसे में अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें, सिनेमाघरों के बाद अब 'वॉर 2' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.
ओटीटी पर 'वॉर 2' की दस्तक
आपको बता दें कि वॉर 2 अब जल्द ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है. हालांकि, डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही है. लेकिन ये पक्का है कि ये फिल्म नेटफ्लिक पर स्ट्रीम की जाएगी. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को रिलीज हुए 6 हफ्ते हो गये हैं. वहीं वॉर 2 को लेकर 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन देखे जाने की उम्मीद लगाई जा रही है.
अब बात करे वॉर 2' की स्टारकास्ट की तो, इसमें ऋतिक रोशन रॉ एजेंट कबीर का किरदार निभा रहे हैं. तो वहीं जूनियर एनटीआर मेजर विक्रम का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही बता दें, आशुतोष राणा का किरदार कर्नल लूथरा और उनकी बेटी काव्या के रोल में कियारा आडवाणी हैं, जिनका 15 साल पहले कबीर यानी ऋतिक रोशन के साथ अफेयर था.
बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' की कमाई
वहीं 'वॉर' के कंपैरिजन में 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कलेक्शन किया है, जहां 'वॉर' ने 475.62 करोड़ के कलेक्शन कर फैंस का दिल जीत, तो वहीं 'वॉर 2' अपने बजट 400 करोड़ को भी पर नही कर पाई. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ये फैंस का कितना दिल जीत पाती है.
ये भी पढ़ें: ये एक रवैया बन गया, चिल्लाने दो’, फ़िल्म अजेय का विरोध करने वालों पर भड़के परेश रावल