Manoj Bajpayee Viral : जब मनोज बाजपेयी की फिल्म देखकर भड़क गई थीं उनकी पत्नी, फटकार लगाकर कही थी ये बात

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) की एक जोरदार सलाह पर बात की है, आइए नजर डालते हैं.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) की एक जोरदार सलाह पर बात की है, आइए नजर डालते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
24345

Manoj Bajpayee( Photo Credit : Social Media)

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक शानदार एक्टर हैं. वो अपनी एक्टिंग के चलते आज हर एक दिल में राज करते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन आज उनके खबरों में आने की वजह कुछ और है. दरअसल, एक्टर का एक लेटेस्ट इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे ये पूछा गया है कि ऐसी एक सलाह बताइए जो आज तक आपको याद है?  एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ' जब पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) उनकी एक फिल्म थिएटर में देखने गई थीं और उसे देखने के बाद उन्होंने उन्हें पैसे के लिए फिल्में  बंद करने के लिए डांटा था. एक्टर के अनुसार,यह असल में एक शानदार सलाह थी.'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bandaa (@bajpayee.manoj)

यह भी पढ़ें : Kishore Kumar Biopic : किशोर कुमार की बायोपिक में अब हुई इस एक्टर की एंट्री, रणबीर कपूर का पत्ता साफ

मनोज बाजपेयी का बयान - 

आपको बता दें कि एक्टर की पत्नी (Shabana Raza) ने आगे कहा था, 'आप रोल और स्क्रिप्ट देखकर चुनें, ऐसी फिल्में नहीं, आपको कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है.' एक्टर (Manoj Bajpayee)का ये लेटेस्ट इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें एक्टर अक्सर ऐसे खुलासे करते हैं, जिससे लोग खुदको उनसे जोड़ पाते हैं. 

मनोज बाजपेयी  फिल्म - 

मनोज बाजपेयी को आखिरी बार 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में देखा गया था, जो 23 मई को रिलीज हुई थी. इससे पहले, एक्टर शर्मिला टैगोर के साथ 'गुलमोहर' में दिखाई दिए थे, जो इस साल मार्च में आई थी. इसके अलावा उनकी झोली में 'सूप', 'डिस्पैच' और 'जोरम' जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसका इंतजार उनके दर्शकों को बेसब्री से है. 

यह भी पढ़ें :  Shridevi On Jurassic Park: जब श्रीदेवी ने रिजेक्ट कर दी थी हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक पार्क', वजह जान लगेगा शॉक

Entertainment News Entertainment News in Hindi Manoj Bajpayee latest entertainment news shabana raza
      
Advertisment