/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/19/sushantmomstatue-53.jpg)
पश्चिम बंगाल के आर्टिस्ट ने सुशांत की मोम की प्रतिमा बनाई( Photo Credit : फोटो- ANI Twitter)
पश्चिम बंगाल में मोम से मूर्तियां बनाने वाले एक अनुभवी कलाकार ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी मोम की आदम-कद प्रतिमा बनाई है. मोम के पुतले बनाने वाले राज्य के पहले कलाकार सुशांतो रॉय (64) ने राजपूत की प्रतिमा बनाई है जो हूबहू सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह नजर आती है. गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब सीबीआई (CBI) के हाथों में है.
यह भी पढ़ें: सुशांत की बहन मीतू सिंह को आई मां और भाई की याद, लिखा इमोशनल पोस्ट
West Bengal: Sukanto Roy, a sculptor from Asansol has created a wax statue of late actor Sushant Singh Rajput. He says, "I liked him a lot, it is sad that he passed away. I have made this statue for my museum. However, if his family requests for his statue I'll make a new one." pic.twitter.com/H9DxEDwcbN
— ANI (@ANI) September 17, 2020
पश्चिम बर्धवान जिले में अपने स्टूडियो में अभिनेता की मूर्ति को पूरा करने में रॉय को डेढ़ महीने का समय लगा. इस दिग्गज कलाकार ने इससे पहले 2001 से लेकर अब तक महानायक अमिताभ बच्चन, फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना और मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु की मोम की प्रतिमाएं बनायीं हैं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मोम की मूर्ति बनायी है जिसे राष्ट्रपति भवन में स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिशा सालियान के साथ हैवानियत हुई थी, जानें तब कौन-कौन वहां था मौजूद
बता दें कि वहीं हाल ही में इस मामले में सामने आये ड्रग्स कनेक्शन के चलते सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनका भाई शौविक सलाखों के पीछे है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सारा, सिमोन और रकुल का नाम लिया है. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की जांच में सामने आया है कि सुशांत के फार्म हाउस और पवना डेम पर बने टापू 'आपती गवंडे' पर अक्सर पार्टी होती थी. इन पार्टिओं में बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी शामिल होती थी.
Source : Bhasha/News Nation Bureau