सुशांत की बहन मीतू सिंह को आई मां और भाई की याद, लिखा इमोशनल पोस्ट

मीतू (Meetu Singh) ने शुक्रवार अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से सुशांत के फैन द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग साझा की, जिसमें सुशांत अपनी मां से हाथ जोड़कर आशीष लेते दिखाई दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
meetu singh

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @divinemitz Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बड़ी बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) ने अपने दिवंगत भाई और दिवंगत मां की एक पेंटिंग सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने भाई और मां को खोने का दर्द बयान किया है. मीतू (Meetu Singh) ने शुक्रवार अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से सुशांत के फैन द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग साझा की, जिसमें सुशांत अपनी मां से हाथ जोड़कर आशीष लेते दिखाई दे रहे हैं. मीतू सिंह ने लिखा, 'मेरी मां मेरी ऊर्जा थी. मेरा भाई मेरा गर्व था. मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया. मैं दिल दहलाने वाले इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: कृति सैनन ने इशारों में लिखा पोस्ट, कहा- पहले वो आपके लिए लड़ते हैं, फिर...

View this post on Instagram

#cbiforpalghar

A post shared by Meetu Singh (@divinemitz) on

वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अगले 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना सी है. श्वेता ने कहा कि वह इस दौरान ध्यान और प्रार्थना करेंगी और उन्हें दर्द से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए.

यह भी पढ़ें: श्वेता त्रिपाठी ने ड्रग्स पर कहा, कोई जबरदस्ती हमारे मुंह में ड्रग्स नहीं डालता

श्वेता ने 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आप कितना भी मजबूत रहने की कोशिश करो, लेकिन एक समय यह दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं. मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी या फिर हंसते हुए कभी नहीं देख पाऊंगी.'

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे. सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब सीबीआई (CBI) के हाथों में है. वहीं हाल ही में इस मामले में सामने आये ड्रग्स कनेक्शन के चलते सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक सलाखों के पीछे है.

Source : IANS/News Nation Bureau

meetu singh Sushant Singh Rajput
      
Advertisment