कृति सैनन ने इशारों में लिखा पोस्ट, कहा- पहले वो आपके लिए लड़ते हैं, फिर...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'राब्ता' में काम कर चुकीं कृति सैनन (Kriti Sanon) ने एक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
कृति सेनन ने सुशांत केस की जांच पर किया पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @kritisanon Instagarm)
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की वजह का पता अब सीबीआई (CBI) लगा रही है. सुशांत की मौत से बॉलीवुड का गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सुशांत के परिवार वाले और फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'राब्ता' में काम कर चुकीं कृति सैनन (Kriti Sanon) ने एक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Advertisment
कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपने इस पोस्ट में लिखा, 'पहले वो आपके लिए लड़ते हैं, उसके बाद वे एक-दूसरे से लड़ते हैं. यह एक ऐसी मुश्किल घड़ी है जिसे रोका नहीं जा सकता है. और अब यह सिर्फ तुम्हारे लिए नहीं रह गया है, उनके लिए हो गया है, शायद हमेशा से यही था...'
कृति सैनन (Kriti Sanon) ने भले ही अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं सुशांत की मौत के दोषियों को ढूंढने की कार्रवाई पर ही है. वहीं इससे पहले कृति सैनन (Kriti Sanon) ने एक पोस्ट में लिखा था, 'आप हर किसी को कभी खुश नहीं रख सकते. तो इसलिए कोशिश भी ना करें. जब तक आप सच जानते हैं... जब तक आपका दिल आपके दिमाग के साथ तालमेल में है. जब तक आप जिस इंसान की तरह हैं वैसे ही उठते हैं उससे प्यार करते रहते हैं. जब आप आईने में दिख रहे इंसान को समझते हैं. आप किसी भी तूफान में शांति को महसूस कर सकते हैं.'
बता दें कि कृति सैनन (Kriti Sanon) ने सुशांत के साथ दिनेश विजन की साल 2017 में आई फिल्म ‘राब्ता’ में साथ काम किया था. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म के गाने हिट रहे. इस फिल्म के दौरान दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. खबरों की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में थे और बाद में अलग हो गए थे. वहीं कृति सैनन (Kriti Sanon) के वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति फिल्म 'बच्चन पांडे' में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.